धर्म डेस्क: 14 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और बुधवार का दिन है। इसके साथ रात 11:43 पर सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य की मीन संक्रांति है। सूर्य की प्रत्येक संक्रांति के दौरान पुण्यकाल का बहुत अधिक महत्व होता है। इस बार सूर्य की मीन संक्रांति का पुण्यकाल शाम 05:19 से सूर्यास्त तक रहेगा। वहीं 14 मार्च को दिल्ली में सूर्यास्त शाम 06:28 पर होगा। पुण्यकाल के दौरान दान-पुण्य करने का विधान है। साथ ही इस दिन गोदावरी नदी में स्नान का भी महत्व है। अगर आप गोदावरी नदी या किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान के लिये नहीं जा सकते हैं तो घर पर ही नहाने के पानी में पवित्र नदियों का आह्वाहन करके स्नान कर लें।
सूर्य की मीन संक्रांति के साथ ही आज से खरमास भी शुरू हो रहा है। प्रत्येक वर्ष सूर्य के धनु और मीन राशि में जाने पर खरमास लगता है और यह पूरे एक महीने तक होता है। ज्योतिष शास्त्र में खरमास को अच्छा नहीं माना जाता। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन संस्कार आदि कराने की मनाही होती है, लेकिन इस दौरान सूर्य देव की उपासना करना विशेष फलदायी माना जाता है। वैसे तो सूर्य सिंह राशि का स्वामी है, लेकिन अन्य राशियों में गोचर से भी इसका विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। तो सूर्य के मीन राशि में इस गोचर से विभिन्न राशि वालों को अगले 30 दिनों के दौरान क्या फल मिलेंगे और उसके लिये कौन-से उपाय करने चाहिए। जानिए
मेष राशि
सूर्य आपके बारहवें घर में प्रवेश करेगा। सूर्य के इस गोचर से आपको शैय्या सुख मिलेगा। आपका गृहस्थ जीवन सुखी होगा और धर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी। लेकिन साथ ही आपके किसी न किसी कार्य में पैसे खर्च होते रहेंगे। दस्तकारी या मशीन संबंधी कार्य करने वालों को इस दौरान ज्यादा संभलकर पैसा खर्च करने की जरूरत है।
उपाय
धार्मिक कार्यों में आर्थिक या शारीरिक रूप से अपना सहयोग देते रहें।
वृष राशि
सूर्य आपके ग्यारहवें घर में गोचर करेगा। सूर्य के इस गोचर से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होगी।
उपाय
रविवार के दिन रात को अपने सिरहाने पर 2 मूली रखकर सोएं और सुबह उठकर किसी मन्दिर या धर्मस्थल पर दान कर दें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में