उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा या स्वाती नक्षत्र में मे जन्में लोग
जिनका नाम टिंकू, टीना, यानी ‘ट’ अक्षर से शुरू होता है। जिनका नाम पिहू, पंकज, प्रिया, यानी ‘प’ अक्षर से शुरू होता है। जिनका नाम रीना, रेवती, राहुल, यानी ‘र’ अक्षर से शुरू होता है। या जिनका नाम ‘ठ’ अक्षर से या ‘त’ अक्षर से शुरू होता है, उन लोगों के कामों में 22 जून तक स्थिरता बनी रहेगी। आप जो कुछ भी काम करेंगे या जो अब तक आपने किया है, वो 22 जून तक स्थिर रहेगा। अतः 22 जून तक अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के लिये- घर में गंगाजल लाकर रखें। साथ ही 22 जून तक काले या नीले कपड़े पहनना अवॉयड करें।
विशाखा, अनुराधा या ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्में लोग
जिनका नाम तन्नू, तनिष्क, तानिया, यानी ‘त’ अक्षर से शुरू होता है। जिनका नाम नील, नीरज, नीलम, यानी ‘न’ अक्षर से शुरू होता है या जिनका नाम ‘य’ अक्षर से शुरू होता है, उन लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। आपकी किस्मत के दरवाजे आज दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर खुलने वाले हैं। माता महालक्ष्मी की कृपा से आपके पास धन की बढ़ोतरी ही बढ़ोतरी होगी। अतः 22 जून तक शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए काली गाय की सेवा करें। साथ ही अपने बड़े भाई के कामों में उनका सहयोग करें।
मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा या श्रवण में जन्में लोग
नक्षत्र में हुआ है और जिनका नाम यामिनी, यक्ष, यशवंत, यानी ‘य’ अक्षर से शुरू होता है। जिनका नाम भानू, भारती, भीम, यानी ‘भ’ अक्षर से शुरू होता है। जिनका नाम धीरज, धानवी, धनुष, यानी ‘ध’ अक्षर से शुरू होता है या जिनका नाम ‘फ’ अक्षर से, ‘ज’ अक्षर से या ‘ख’ अक्षर से शुरू होता है, उन लोगों के जीवन में 22 जून तक लाभ की स्थिति बनेगी। आपके हर काम में लाभ सुनिश्चित होगा। इस दौरान मिट्टी भी छूयेंगे तो सोना बन जायेगी। अतः 22 जून तक लाभ की यह स्थिति बनाये रखने के लिए बन्दर को गुड़ खिलाएं। साथ ही 22 जून तक धर्मस्थल पर कुछ न कुछ दान देते रहें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और नक्षत्रों के बारें में