सिंह राशि
आपकी जन्मपत्रिका के दूसरे भाव में सूर्य का गोचर हुआ है। आपकी जन्मपत्रिका में सूर्य शुभ घर का मालिक हैं। लिहाज़ा सूर्यदेव के इस भाव में गोचर से आपको शुभ फलों की ही प्राप्ति होगी। आपकी धन संपत्ति बढ़ने के योग बन रहे हैं और धन संबंधी फायदा होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही घर परिवार में भी सुखद माहौल बना रहेगा। सदस्यों के बीच प्यार और तालमेल में बढ़ोतरी होगी। अतः सूर्य के इस गोचर में शुभ फलों को सुनिश्चित करने व अशुभ फलों के प्रभाव से बचने के लिए मंदिर में नारियल का दान आपको करना चाहिए। इससे आपको सदैव शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
कन्या राशि
आपकी ही राशि में गोचर हुआ है यानि सूर्यदेव ने आपके पहले भाव में गोचर किया है जिसे लग्न भाव भी कहा जाता है। आपकी जन्मपत्रिका में सूर्य अशुभ घर का मालिक है। जन्मपत्रिका में पहला भाव जातक के शरीर, शारीरिक रंग रूप व व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देता है। लिहाज़ा सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको अपने भीतर ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। आपको आलस्य महसूस होगा लेकिन अपने जरूरी कार्यों को कल पर ना टाले। आपको अपनी स्वास्थ्य के प्रति भी लापरवाही नहीं दिखानी चाहिेए। अतः सूर्य के इस गोचर में शुभ फलों की प्राप्ति व अशुभ फलों के प्रभाव से बचने के लिए आपको गेहूं का दान करना चाहिए। इससे आप अशुभ फलों के प्रभाव से बचे रहेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में