मिथुन राशि
आपकी जन्मपत्रिका के चौथे भाव में सूर्य़ का गोचर हुआ है। आपकी जन्मपत्रिका में सूर्य अकारक है। लिहाज़ा इस गोचर के दौरान आप अपनी माता की सेहत का खासतौर से ध्यान रखें। उनके खाने-पीने पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा आप प्रोपर्टी के लेन देन को लेकर भी कोई फैसला ले सकते हैं। इस तरह की संभावनाएं बन रही है। अतः सूर्य के इस गोचर में शुभ फलों को प्राप्त करने व अशुभ फलों के प्रभाव से बचने के लिए आपको किसी ज़रूरतमंद को भोजन कराना चाहिए, संभव हो तो भंडारा भी कर सकते हैं।
इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
कर्क राशि
सूर्य का आपकी जन्मपत्रिका के तीसरे भाव में गोचर हुआ है। आपकी कुंडली में सूर्य प्रबल मारकेश है। सूर्य के इस गोचर में आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। आपको अपने भाई बहनों के साथ किसी भी तरह के वाद विवाद से बचना चाहिए। अतः सूर्य के इस गोचर में शुभ फलों को प्राप्त करने व अशुभ फलों से बचने के लिए आपको धार्मिक कार्यों में रूचि बनाए रखनी चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में