कुंभ राशि
सूर्य आपकी जन्मपत्रिका के सातवें भाव में गोचर होगा। सातवां भाव जीवनसाथी का कारक होता है। लिहाज़ा सूर्य के इस भाव में गोचर के शुभ फलों को प्राप्त करने और अशुभ फलों के प्रभाव से बचने के लिए नमक का सेवन कुछ कम करें। यानि खाने में आप जितना नमक खाते हैं उससे थोड़ा कम ही नमक खाएं। आपको फायदा होगा।
मीन राशि
सूर्य आपकी जन्मपत्रिका के छठें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस भाव में सूर्य के शुभ फल प्राप्त करने के लिए बाजरा दान करें। खासतौर से रविवार के दिन। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति तो होगी ही साथ ही अशुभ फलों के प्रभाव से भी आप बचे रहेंगे।