Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. मकर संक्रांति के दिन सूर्य कर रहा है मकर राशि में प्रवेश, जानें किस राशि का खुलेगा भाग्य और कौन रहें सतर्क

मकर संक्रांति के दिन सूर्य कर रहा है मकर राशि में प्रवेश, जानें किस राशि का खुलेगा भाग्य और कौन रहें सतर्क

उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और शोभन योग में सूर्य के मकर राशि के पुण्य काल से विभिन्न राशि वालों पर अलग-अलग प्रभाव होगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 14, 2020 21:44 IST
sun transit capricorn , makar sankranti
sun transit capricorn  makar sankranti

माघ कृष्ण पक्ष की उदया पंचमी तिथि और बुधवार का दिन है । पंचमी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 11 मिनट तक ही रहेगी। उसके बाद षष्ठी तिथि लग जयेगी। जो 16 जनवरी सुबह 9 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। साथ ही आपको बता दें 15 जनवरी को मकर संक्रांति का विशेष पुण्य काल का दिन है। और संक्रांति के पुण्यकाल के दौरान दान और स्नान का विशेष महत्व होता है। 

15 जनवरी को सूर्य के धनु से मकर राशि में प्रवेश करने से पिछले एक महीने से चल रहा धनु खरमास भी समाप्त हो जायेगा। आपको ध्यान दिला दूं कि खरमास के कारण पिछले एक महीने से शादी-ब्याह आदि सभी शुभ कार्य बंद थे, लेकिन आज से ये सारे शुभ कार्य फिर से शुरू हो जायेंगे। खासकर कि शादियों का दौर फिर से शुरू हो जायेगा। इसके अलावा योग की बात करें तो आज शोभन योग है । शोभन योग आज रात 9 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। इस योग को बड़ा ही अच्छा माना जाता है। शुभ कार्यों और यात्रा पर जाने के लिए यह योग उत्तम माना गया है। इस योग के दौरान शुरू की गई यात्रा मंगलमय और सुखद रहती है और मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है।  जिस कामना से यात्रा की जाती है वह भी पूरी होकर आनंद की अनुभूति होती है। इसीलिए इस योग को बड़ा सजीला एवं रमणीय भी कहते हैं।

शोभन योग के साथ उत्तरफाल्गुनी नक्षत्र भी है। उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र आज पूरा दिन पूरी रात पर कर अगली भोर 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा। आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से उत्तरफाल्गुनी 12वां नक्षत्र है । आपको बता दूं कि आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से बारहवां नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी है। इस नक्षत्र के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं। अत: उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के दौरान सूर्यदेव की उपासना की जाती है। ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। 

15 जनवरी राशिफल: सूर्य बदलेंगे राशि, मेष, कर्क सहित इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और शोभन योग में सूर्य के मकर राशि के पुण्य काल से विभिन्न राशि वालों पर अलग-अलग प्रभाव होगा, तो कौनसी राशि के किस घर में सूर्य देव गोचर करेंगे और उनके शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिये तथा अशुभ फलों से बचने के लिये आज सक्रांति से लेकर अगली संक्रांति तक, यानी आने वाले 30 दिनों के दौरान कौन से उपाय करने चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से। 

मेष राशि 

सूर्य आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। दसवां स्थान राज्य और पिता का होता है। अतः सूर्य के इस गोचर से आपको करियर में सफलता मिलेगी और पिता की उन्नति  होगी। 
शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये

  • 30 दिनों तक सिर ढंककर रखें। सिर पर शरबती या सफेद रंग की टोपी या पगड़ी पहनें। 
  • अपनी तरक्की के लिये 14 जनवरी से 13 फरवरी तक काले या नीले कपड़े पहनना अवॉयड करें।

मकर संक्रांति 2020: 15 जनवरी को मनाया जाएगा ये पर्व, जानें शुभ मुहूर्त, कथा और पूजा विधि

वृष राशि 
सूर्य आपके नवें स्थान पर गोचर करेगा। नवां स्थान भाग्य का होता है। अतः इस दौरान आपके भाग्य में वृद्धि होगी। 
शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये-

  • घर में पीतल के बर्तन उपयोग में लाएं। 
  • अगले 30 दिनों में बिना कीमत चुकाए किसी से चांदी या चावल न लें। 

sun transit capricorn ,  makar sankranti 2020

sun transit capricorn  makar sankranti 2020 

मिथुन राशि 
सूर्य आपके आठवें स्थान पर गोचर करेगा। आठवें स्थान का संबंध आयु से है। अतः सूर्य के शुभ फल सुनिश्ति करने के लिये-

  • काली गाय और बड़े भाई की सेवा करें, आयु में वृद्धि होगी।  
  • घर से बाहर जाते समय पानी पीकर और हो सके तो कुछ मीठा खाकर जाएं, काम आसानी से सिद्ध होंगे।

 कर्क राशि 
सूर्य आपके सातवें स्थान पर गोचर करेगा। सातवां स्थान जीवनसाथी का होता है। शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये - 

  • खाने में नमक का कम इस्तेमाल करें। 
  • अपने भोजन में से एक रोटी निकालकर अपने साथी या दोस्त को खिलाएं, परिवार का सुख बना रहेगा।

sun transit capricorn , makar sankranti 2020

sun transit capricorn  makar sankranti 2020 

 सिंह राशि 
सूर्य आपके छठे स्थान पर गोचर करेगा। यह स्थान मित्र का होता है। शुभ स्थिति में आपके मित्रों की संख्या बढ़ेगी। सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये- 

  • बाजरा दान करें। 
  • रात के समय भोजन खाने के बाद चूल्हा साफ करते समय उस पर दूध का छींटा मारें।.

कन्या राशि 
सूर्य आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेगा। पांचवा स्थान विद्या का लाभ दिलाता है, संतान का सुख दिलाता है। साथ ही इस स्थान का संबंध गुरु, विवेक और रोमांस आदि विषयों से है। 
शुभ फलों की प्राप्ति के लिये-

  • बन्दरों को गुड़ खिलायें। 
  • घर की पूर्व दिशा मे बैठकर खाना खाएं।

sun transit capricorn,   makar sankranti 2020

sun transit capricorn  makar sankranti 2020 

तुला राशि
सूर्य आपके चौथे स्थान पर गोचर करेगा। चौथे स्थान का संबंध जीवन में माता, भूमि-भवन और वाहन के सुख से होता है। अतः सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये-

  • जरूरतमंदों को यथाशक्ति भोजन कराएं।  शरीर पर सोना धारण करें।

वृश्चिक राशि 
सूर्य आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेगा। तीसरे स्थान का संबंध भाई-बहन और अभिव्यक्ति से है। 

  • सूर्यदेव के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये-
  • धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग दें और कहीं बाहर जाते समय बड़ों को नमस्कार कहकर जायें। 

sun transit capricorn ,  makar sankranti 2020

sun transit capricorn  makar sankranti 2020 

धनु राशि 
सूर्य आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेगा। दूसरा स्थान धन की वृद्धि कराने वाला होता है। अतः सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये-

  • इस दौरान किसी से कोई चीज़ मुफ्त में लेना अवॉयड करें। अगर मजबूरी हो तो उसका प्रयोग 13 फरवरीके बाद ही करें।
  • मन्दिर में एक जटा वाले नारियल का दान करें।

मकर राशि 
सूर्य आपके पहले स्थान, यानी लग्न स्थान पर गोचर करेगा। आपकी पत्रिका में सूर्य के इस स्थान पर गोचर से आपके प्रेम-संबंध मजबूत होंगे और आपको भरपूर यश-सम्मान मिलेगा। साथ ही धन की प्राप्ति होगी और संतान को न्यायालय से लाभ मिलेगा। 
शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये-        

  • 14 जनवरी से 13 फरवरी के बीच अगर कोई दोस्त मुसीबत में पड़ जाये तो उसकी मदद जरूर करें। 
  • कोशिश करें अपना बिजनेस संबंधी काम दिन के समय ही निपटा लें।

sun transit capricorn ,  makar sankranti 2020

sun transit capricorn  makar sankranti 2020 

कुंभ राशि
सूर्य आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेगा। यह स्थान शैय्या सुख का है, लेकिन साथ ही यह व्यय, यानी खर्चे का स्थान भी है। 

  • अनचाहे खर्चों से बचाव के लिये और सूर्यदेव के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये- 
  •  घर का बरामदा खुला रखें, ताकि सूर्य की पर्याप्त रोशनी घर के अन्दर आ सके।
  • 14 जनवरी से 13 फरवरी के बीच बाजरे और गुड़ के लड्डू बनाकर मन्दिर में दें। अगर संभव न हो तो मन्दिर में गुड़ या बाजरे का दान दें।

मीन राशि 
सूर्य आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेगा। यह स्थान आमदनी और कामना पूर्ति का है।
सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये-

  • रविवार के दिन मूली दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। 
  • रात को अपने सिरहाने पर 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन उन्हें किसी धर्मस्थल पर या मन्दिर में दे आयें|

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement