11 दिसंबर सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और 4 जनवरी 2021 की सुबह 5 बजकर 4 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। शुक्र एक स्त्री ग्रह है। यूनानी ज्योतिष के अनुसार शनि, बुध व केतु इसके मित्र हैं, जबकि सूर्य, चंद्र व राहु इसके शत्रु हैं और मंगल व गुरु इसके लिये सम हैं। मीन राशि में शुक्र उच्च का और कन्या राशि में यह नीच का होता है। वहीं पहले, छठे और नवें भाव को छोड़कर अन्य भावों में यह शुभ फल देने वाला होता है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव।
मेष राशि
शुक्राचार्य आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर से जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल ठीक-ठाक बना रहेगा। आप उनकी कोई बात मानने के लिये मजबूर हो सकते हैं। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अतः 4 जनवरी तक शुक्र की स्थिति के शुभ फल पाने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये मन्दिर में अपने भार के बराबर या अपने भार के दसवें हिस्से के बराबर ज्वार दान करें।
रोजाना खाएं ये 7 फूड्स, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होने के साथ नहीं होगी दिल से जुड़ी कोई भी बीमारी
वृष राशि
शुक्राचार्य आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर से 4 जनवरी तक आपका जीवन बेहद सुखी रहेगा। परिवार में सब कुछ अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का साथ बना रहेगा। दूसरों के प्रति आपका स्वभाव अच्छा रहेगा। आपको धन लाभ भी हो सकता है। आप इस दौरान लड़ाई-झगड़े से दूरी बनाकर रखेंगे। इस बीच आप कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं। अतः 4 जनवरी तक शुक्र के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये लाल गाय की सेवा करें। साथ ही संभव हो तो शुक्रवार के दिन मन्दिर में कांसे का बर्तन दान करें।
खर्राटों से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक्स, जल्द मिलेगी राहत
मिथुन राशि
शुक्राचार्य आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर से आपकी सांसारिक स्थिति अच्छी रहेगी। हाथ में लिये कार्यों को पूरा किये बिना ना छोड़ें। जीवन में दोस्तों का सहयोग बना रहेगा। आपके कुछ नये दोस्त भी बन सकते हैं। अतः अगले 28 दिनों के लिये शुक्र की अच्छी स्थिति को बनाये रखने के लिये और किसी भी प्रकार की अशुभ स्थिति से बचने के लिये घर की महिला से कहें कि वो अपने बालों में गोल्डन कलर की क्लिप लगाकर रखें। अगर आप खुद महिला हैं, तो अपने बालों में गोल्डन कलर का हेयर क्लिप लगाएं।
कर्क राशि
शुक्राचार्य आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपको संतान से सुख-सहयोग नहीं मिल पायेगा। इस समय प्यार के प्रति अधिक दीवानपन आपके लिये ठीक नहीं है। इस दौरान प्रेम विवाह करने से भी आपको बचना चाहिए। 4 जनवरी तक आपको अपने ब्यूटी प्रोडेक्ट्स को संभालकर रखना चाहिए। इस दौरान उनके गुम हो जाने का डर बना रहेगा। अतः 4 जनवरी तक शुक्र के अशुभ प्रभाव से बचने के लिये और शुभ प्रभाव सुनिश्चित करने के लिये गाय को ज्वार की रोटी बनाकर खिलाएं।
नींद ना आने की समस्या को झट से दूर करेंगे कारगर उपाय, आज ही से करें फॉलो
सिंह राशि
शुक्राचार्य आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से माता के साथ आपकी अनबन हो सकती है। माता से संबंध ठीक करने के लिये आपको ही कोशिशें करनी पड़ेंगी। आपको आर्थिक रूप से भी कुछ परेशानी हो सकती है। भूमि, भवन और वाहन का लाभ पाने में आपको कुछ देर हो सकती है। अतः 4 जनवरी तक परेशानियों से बचने के लिये और परिस्थिति को ठीक करने के लिये किसी कुम्हार के यहां से मिट्टी बनी कोई चीज़ लाकर अपनी माता को गिफ्ट करें।
कन्या राशि
शुक्राचार्य आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपके जीवन में एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन के चांस बन रहे हैं। आपको माता-पिता का पूरा सुख मिलेगा। इस बीच आप किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आप सभी के चहेते बने रहेंगे। भाई-बहनों से आपको विशेष रूप से लाभ मिलेंगे। अतः अगले 28 दिनों तक शुक्र की इस शुभ स्थिति को बनाये रखने के लिये घर में सभी महिलाओं का सम्मान करें और बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लें।
तुला राशि
शुक्राचार्य आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति डांवाडौल बनी रहेगी, लेकिन आप खुलकर जीने की चाहत रखेंगे। संतान के मामले में भी आपको कुछ परेशानी हो सकती है। आपको एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन के चक्कर में पड़ने से भी बचना चाहिए। साथ ही शुक्र की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये मन्दिर में दो सौ ग्राम घी का दान करें। संभव हो तो गाय के घी का दान करें।
वृश्चिक राशि
शुक्राचार्य आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर से आपको हर तरह के लाभ मिलेंगे। आपको वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है। बिजनेस के कामों में भी लाभ बना रहेगा। आपके प्रेम-संबंध मजबूत होंगे। आपको संतान का सुख मिलेगा। आपकी आयु में वृद्धि होगी। आपका और आपके बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अतः 4 जनवरी तक जीवन में शुक्र के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये पानी में थोड़ा-सा दही डालकर नहाएं।
धनु राशि
शुक्राचार्य आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर से अगर आप विवाहत हैं, तो आपकी किस्मत आपके साथ रहेगी। आपको शैय्या सुख की प्राप्ति होगी। धन के मामले में भी आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। साथ ही आप एक अच्छे कवि साबित होंगे। अतः 4 जनवरी तक शुक्र के शुभ फल पाने के लिये घर से दूर कहीं विराने में जाकर नीला फूल दबाएं।
मकर राशि
शुक्राचार्य आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपका स्वभाव बार-बार बदल सकता है। 4 जनवरी तक आपकी आमदनी ठीक-ठीक ही बनी रहेगी। आपको अपनी इच्छा पूरी करने में कुछ समय लग सकता है, जिससे आपका काम कुछ रूक सकता है। अतः अपनी आमदनी को बेहतर करने के लिये और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिये, साथ ही शुक्र की अशुभ स्थिति से बचने के लिये मन्दिर में रूई की बाती बनाकर दान करें।
कुंभ राशि
शुक्राचार्य आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर से आपको करियर में सफलता मिलेगी। आपको आगे बढ़ने के कई अच्छे मौके मिल सकते हैं। 4 जनवरी तक आपके साथ ही आपके पिता की भी उन्नति होगी। अतः 4 जनवरी तक शुक्र के शुभ फल बनाये रखने के लिये मन्दिर में दही का दान करें।
मीन राशि
शुक्राचार्य आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर के दौरान कहीं तीर्थ यात्रा पर जाना आपके लिये शुभ रहेगा। आपकी बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी। आपको मेहनत के अनुसार अपने भाग्य का साथ मिलेगा। अतः 4 जनवरी तक शुक्र की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये काली या लाल गाय की सेवा करें।