Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. मकर राशि में शनि का गोचर, मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

मकर राशि में शनि का गोचर, मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

शनि के मकर राशि में इस मार्गी से विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव होगा, शनि उनके किस स्थान पर गोचर करेगा और उसके लिये क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 08, 2020 7:26 IST
मकर राशि में शनि का...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार 29 सितंबर की सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर शनि वक्री से मार्गी हो चुके है। इसके पहले शनि 24 जनवरी 2020 को सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर अपनी ही राशि मकर में प्रवेश किये थे और 11 मई 2020 की सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर मकर राशि में ही वक्री हो गये थे यानि उल्टी गति से गोचर कर रहे थे और 29 सितम्बर की सुबह 10 बजकर 42 मिनट से फिर मार्गी यानि सीधी गति से गोचर करने लगे है। 

बता दें कि शनि को अपनी राशि चक्र पूरा करने में 30 साल का समय लगता है। इसके हिसाब से देखें तो शनि हर ढाई साल में एक राशि सेदूसरी राशि में गोचर करता है। शनि के राशि परिवर्तन, वक्री या मार्गी को काफी बड़ी घटना के रूप में देखा जाता है। 

नौ ग्रहों में शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। शनि जब भी अपनी राशि बदलते हैं या वक्री और मार्गी होते हैं तब सभी राशियों पर इसका खूब प्रभाव पड़ता है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार शनि, मकर और कुम्भ राशि के स्वामी है। इनकी दिशा पश्चिम है, तो वहीं इनका तत्व वायु है। शनि एक शक्तिशाली ग्रह है जिसमें बाधा, विनाश और अवसाद की शक्ति भी है। शनि तपस्या, दीर्घायु, वृद्धावस्था, एकाग्रता-ध्यान, अनुशासन, प्रतिबंध सद्गतिदुर्गति और न्याय का प्रतिनिधित्व करता है। 

शनि के मकर राशि में इस मार्गी से विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव होगा, शनि उनके किस स्थान पर गोचर करेगा और उसके लिये क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

मकर राशि में प्लूटो का गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

मेष राशि

शनि का मार्गी आपके जन्मपत्रिका के दसवें स्थान पर हो रहा है। शनि के इस मार्गी से आपके पिता के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। उन्हें पेट संबंधि तकलीफ हो वसकती है। इसके अलावा आपके जॉब या कार्यस्थल में व्यस्तता बढ़ने की सम्भावना है। साथ ही आपको फालतू के खर्चों से बचना चाहिये वरना आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। वशनि के अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये गुरु का उपाय करें या गणेश जी की उपासना करें। इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

वृष राशि
शनि का मार्गी आपके कुंडली के नवें स्थान पर हो रहा है। चुकि शनि ही आपका भाग्येश है और वह अपनी ही राशी में गोचर कर रहा है, तो शनि के इस गोचर से आपके होने वाले कामों में गती आ जायेगी। अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरूआत करने की सोच रहे है तो भाग्य का साथ जरूर मिलेगा। इस दौरान शेयर मार्केट में निवेश सोच समझकर ही करें। आर्थिक पक्ष से जुड़ी समस्या का समाधान होगा। शनि के इस गोचर का शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये घर में कहीं भी पत्थर लगाएं या घर की छत पर कोई भी लकड़ी का समान व्यर्थ में इक्ट्ठा न होने दें।  

चंद्रमा का गोचर, वृष सहित इन राशियों की किस्मत जाएगी चमक

मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

मिथुन राशि
शनि का यह मार्गी आपके जन्मपत्रिका के आठवें स्थान पर हो रहा है। शनि के इस गोचर से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। इस दौरान खाने पीने का विषेश ध्यान रखें। इसके अलावा आपको पिछले कोई बात चिंतित कर सकती है। लिहाजा शनि के अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें या धारण करें या काली उर्द की दाल का दान करें।

कर्क राशि
शनि का यह गोचर आपके कुंडली के सातवें स्थान पर हो रहा है। शनि के इस गोचर से आपके दाम्पत्य संबंध में थोड़ी नोक-झोंक हो सकती है। शांत रहकर ठंडे दिमाग से काम लें वरना बात का बतंगड़ बन सकता है। आपके पार्टनर को बिजनेस में किसी कारण उम्मीद से कम प्रॉफिट होगा। बेहतर होगा कि बिजनेस के कारोबार में सोच-समझकर फैसला लें वरना आर्थिक पक्ष में गिरावट आ सकती है। अतः शनि के अशुभ स्थिति से बचने और शुभस्थिति सुनिश्चित करने के लिये काली गाय को रोटी खिलायें या भवन की दहलीज़ साफ रखें और उसकी पूजा करें। 

मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

सिंह राशि
शनि का यह गोचर आपके जन्मपत्रिका के छठवें स्थान पर हो हुआ है। शनि के इस गोचर से आपके मित्र से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। शत्रुपक्ष आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। पेट या श्वास की तकलीफ को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं। पार्ट्नरशिप में कोई काम कर रहे हैं तो आपको उसमें मित्र का सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों कापढ़ाई में कम मन लगेगा। लिहाजा शनि के अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चितकरने के लिये नारियल या बादाम बहते पानी में प्रवाहित करें या काले कुत्ते को रोटी खिलायें।

कन्या राशि
शनि का यह मार्गी आपके कुंडली के पांचवें स्थान में हुआ है। शनि के इस गोचर से जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। दाम्पत्य संबंध में मिठास बढ़ेगी। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा। किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। संतानपक्ष की ओर से कोई अच्छी खबर आपको मिलेगी। अतः शनि के शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये पैतृक घर की कोठरी में तांबे का घोड़ा या बंदर स्थापित करें या किसी खुशी के मौके पर मीठा बांटते समय उसमें थोड़ा नमक लगायें।

मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

तुला राशि
शनि का यह मार्गी आपके कुंडली के चौथे स्थान में हो रहा है। शनि के इस गोचर से माता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। अगर आप कोई नई जमीन लेने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन रूक कर लें वरना परिणाम आपके इच्छा अनुसार नहीं होगा। आप कहीं जा रहे हैं तो वाहन सावधानी से चलाएं अन्यथा वाहन से धन की हानि हो सकती है। शनि के अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये मजदूरों की सेवा करें या रात्रि में दूध का सेवन ना करें। 

वृश्चिक राशि
शनि का यह मार्गी आपके कुंडली के तीसरे स्थान में हो रहा है। शनि के इस गोचर से आप खुद को ताकतवर महसूस करेंगे। आंख से जुड़ी समस्या खत्म हो जायेगी। इस दौरान आपके व्यवहार में बदलाव आयेगा जिससे आप अपनी बात को अच्छे रख पायेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। पिछली किसी बात से अगर आप परेशान हैं तो वह समाप्त हो जायेगी। भाई-बहन के रिश्ते मजबूत होंगे, लेकिन जितना हो सके उनसे नोक-झोक एवॉएड करें।इस दौरान शनि के शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए घर की दहलीज़ पर कील लगायें या घर आये मेहमानों की रिस्पेक्ट करें। 

मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

धनु राशि
शनि का यह मार्गी आपके कुंडली के दूसरे स्थान में हो रहा है। शनि के इस गोचर करने से आपकी इनकम बढ़ सकती है। जब आप किसी से बात करें तो आवश्यकता सेअधिक न बोलें वरना आपके बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है। सबके साथ घर में समय अच्छा बीतेगा। उम्मीद से अधिक आप सेविंग कर पायेंगे। वाणी पर संयम फायदेमंद रहेगा। आपके स्वाभाव से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। शनि का शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये मंदिर में दर्शन के लिये घर से नंगे पैर जायें या शिवलिंग पर जल चढ़ायें।

मकर राशि
शनि का यह मार्गी आपके पहले स्थान में हो रहा है। शनि के इस गोचर से स्वास्थ्य संबंधी समस्या बन सकती है। आपका कोलेस्ट्रॉल यदि हो तो, बढ़ सकता है। खाने-पीने पर ध्यान रखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो कई रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े काम में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। घुटने या पैर में दर्द की समस्या बन सकती है। अतः शनि की अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये तवा, चिमटा या अंगीठी का दान करें या बरगद के पेड़ की पूजा करें और उसके जड़ की मिट्टी का तिलक लगायें। 

मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में शनि का गोचर,  मेष सहित इन राशियों के जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें

कुंभ राशि
शनि का यह मार्गी आपके बारहवें स्थान पर हुआ है। शनि के इस गोचर से आप शैय्या सुख का अनुभव करेंगे। अगर आप कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे तो आप रिलैक्स महसूस करेंगे साथ ही आपको नींद अच्छे से आयेगी। कोई नई स्कीम या ऑफर लेने से पहले सोच-समझकर कदम बढ़ायें। लिहाजा शनि का शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ स्थिति से बचने के लिए झूठ बोलने से बचें या 12 बादाम काले कपड़े में बांधकर लोहे के पात्र में डालकर अपने पास रखें। 

मीन राशि
शनि का यह मार्गी आपके कुंडली के ग्यारहवें स्थान पर हुआ है। शनि के इस गोचर से आपकी अधिकतर इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। सम्पत्ति प्राप्ति की सम्भावना बन रही है। समाज में भी आपका मान बढ़ेगा। अगर आप कोई नया काम करने की सोच रहें है तो बेझिजक शुरु कर सकतें है। आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। लिहाजा शनि का शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ स्थिति से बचने के लिए महिलाओं का सम्मान करें और किसी के साथ छल कपट न करें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement