धनु राशि
इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से धन भाव में मंगल के साथ गोचर करेंगें। दूसरे स्थान में चंद्र मंगल युति आपके लिये धन लाभ के योग बना रही है। कार्योन्नति की उम्मीद भी इस समय कर सकते हैं। इसके पश्चात सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा आपकी राशि से पराक्रम भाव में रहेंगें। इस समय स्वयं पर विश्वास तो आपको रहेगा लेकिन ओवर कोन्फिडेंस से आपको बचकर रहने की आवश्यकता रहेगी।
सप्ताह के उतर्राध में सुख भाव में चंद्रमा सुख सुविधाओं में वृद्धि के संकेत कर रहे हैं। रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर बने रह सकते हैं। स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। इसी समय आपकी राशि से लाभ घर के स्वामी शुक्र अष्टम भाव में प्रवेश कर रहे हैं। हो सकता है आपको अपेक्षित लाभ इस समय न मिलें।
आमदनी के साथ-साथ आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं जिन पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंतिम दिन चंद्रमा पंचम भाव में आ रहे हैं। वीकेंड आपके लिये रोमांटिक रहने की उम्मीद की जा सकती है।
मकर राशि
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें जहां मंगल पहले से ही उच्च के होकर गोचररत हैं। आप स्वयं में एक नई ऊर्जा एक नई स्फूर्ति को महसूस कर सकते हैं। कार्यों में आ रही अड़चनें दूर हो सकती हैं। यदि किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रखी है तो इसमें फेरबदरल करना पड़ सकता है।
सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा धन भाव में रहेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है। यदि किसी कार्य या परियोजना में धन की कमी से रुकावट है तो रास्ता निकल सकता है। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा का गोचर पराक्रम भाव में रहेंगें इस समय आपका पूरा ध्यान अपने साप्ताहिक लक्ष्यों को पूरा करने की ओर होना चाहिए।
आपके प्रदर्शन में भी सुधार होने के संकेत हैं। इसी समय शुक्र आपकी राशि से सप्तम भाव में आ रहे हैं जो रोमांटिक लाइफ में आ रही दिक्कतों के दूर होने के संकेत कर रहे हैं। अविवाहित एकांकी जीवन जी रहे जातक जो अपनी लाइफ में किसी पार्टनर के इंतजार में हैं उनके लिये अनुकूल समय रहने के आसार हैं। विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन भी अच्छा रहने के आसार हैं। सप्ताहांत पर चंद्रमा आपकी राशि से सुख भाव में रहेंगें कि आपके लिये हैप्पी वीकेंड की कामना कर रहे हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में