मिथुन राशि
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा अष्टम भाव मेंमंगल के साथ विचरण कर रहे हैं। अष्टम भाव में मंगल को बहुत शुभ फलदायी माना जाता है। चंद्रमा के साथ होने से आपके लिये अचानक से धन लाभ के योग बन रहे हैं। रोमांटिक लाइफ में इस हफ्ते पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर रह सकते हैं। हालांकि इसकी भी प्रबल संभावनाएं हैं कि आप अपने मार्ग से भटक जाएं इसलिये अपने साथी के प्रति ईमानदार रहें, क्षणिक सुख के लिये कोई गलत कदम न उठाएं।
सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा भाग्य स्थान में रहेंगें। आप स्वयं को सौभाग्यशाली समझ सकते हैं। हो सकता है आपके किसी राज से पर्दा उठते उठते रह जाये। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा जहां कर्मभाव में आपके लिये कार्य का दबाव बढ़ा सकते हैं तो वहीं शुक्र भी आपकी राशि से गोचर कर धन भाव में आ रहे हैं। कुल मिलाकर ये सारे संकेत आपकी फाइनेंशियल कंडीशन के मजबूत होने की ओर इशारा कर रहे हैं। सप्ताह के अंतिम दिन चंद्रमा आपकी राशि से लाभ घर में रहेंगें। यह सप्ताह आपके लिये शानदार रहने की उम्मीद की जा सकती है।
कर्क राशि
आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा सप्ताह के आरंभ में सप्तम भाव में मंगल के साथ गोचर कर रहे हैं। रोमांटिक लाइफ इस हफ्ते पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर रह सकते हैं। इस समय आप क्रिएटिव रहेंगें। कामकाजी जीवन की बात करें तो आप अपने प्रदर्शन, अपनी रचनात्मकता से कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। इसके पश्चात सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में रहेंगें। यह समय आपके लिये मानसिक तौर पर थोड़ा अशांत करने वाला रह सकता है। सेहत के प्रति भी सचेत रहें।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा भाग्य स्थान में गोचररत होंगे। सप्ताह का उतर्राध आपके लिये लाभदायक रहने के आसार हैं। इसी समय शुक्र भी आपकी राशि में आ रहे हैं। वीकेंड आपके लिये काफी रोमांटिक रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
सप्ताहांत में चंद्रमा का गोचर दसवें स्थान में रहेगा। इस समय आपको अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। कार्यक्षेत्र से कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में