Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. मासिक राशिफल, जून 2019: इस माह कई ग्रहों का उलट-फेर, इन 6 राशियों के जातक रहें संभलकर

मासिक राशिफल, जून 2019: इस माह कई ग्रहों का उलट-फेर, इन 6 राशियों के जातक रहें संभलकर

Monthly Horoscope June: जून माह की शुरुआत से ही कई ग्रह उलट फेर कर रहे हैं। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानें आपका कैसा बीतेगा जून माह।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 25, 2019 13:00 IST

Monthly Horoscope june2019

Monthly Horoscope june2019

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिये यह माह तरक्की के संकेत कर रहा है। आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। आप स्वयं में एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगें। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो अंगारक दोष का प्रभाव आपके संबंधों के लिये चुनौतिपूर्ण रह सकता है।

हमारी सलाह है कि अपने साथी के साथ आत्मियता, लगाव बढ़ाएं। उन्हें जताएं कि वे आपके लिये क्या मायने रखते हैं। अपने हर छोटे-बड़े फैसले उनकी रायशुमारी के साथ लें इससे आपके बीच प्यार और बढ़ेगा जो आपके रिश्ते को मजबूती देगा। ऐसी कोई बात उनसे न कहें जिससे उनकी भावनाएं आहत हों। विवाहित जातकों की शादीशुदा लाइफ अच्छी रहने वाली है।

करियर के मामले में देखा जाए तो बिजनेस के कारक घर के स्वामी मास कुंडली में चौथे स्थान में बैठे हैं जिससे इस महीने आप अपने बिजनेस में एक ग्रोथ देख सकते हैं। इस समय किया गया निवेश भी आपके लिये लाभकारी रहने के आसार हैं। हालांकि नौकरीशुदा जातकों के लिये यह समय थोड़ा स्थिरता वाला रहेगा। आपकी अपेक्षाएं पूरी होने में अभी और समय लग सकता है। नौकरी की चाह रखने वाले जातकों को भी कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है। फाइनेंशियली देखा जाए तो आपकी स्थिति लाभकारी रहेगी। कुल मिलाकर आपके लिये जून माह बहुत अच्छा कहा जा सकता है।

मीन राशि
मीन राशि वालों के लिये जून महीना काफी अच्छे संकेत कर रहा है। आपकी सेहत दुरुस्त रहने वाली है। अपने अंदर एक नई स्फूर्ति महसूस करेंगें। यदि लंबे समय से शारीरिक तौर पर कोई परेशानी आप महसूस कर रहे हैं तो इस समय उससे निजात मिलने की संभावनाएं भी बन रही हैं।

रोमांटिक लाइफ की बात करें तो आपके संबंध मधुर बने रह सकते हैं। जो जातक अभी तक सिंगल हैं और किसी खास तक अपने दिल की बात पंहुचाना चाहते हैं उनके लिये भी अपने प्यार का इजहार करने का यह सही समय है। शादीशुदा जातक भी एक खुशनुमा लाइफ इस महीने व्यतीत कर सकते हैं।

अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छी जगह पर घुमने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। यदि किसी तरह की परशानी आप अपनी पर्सनल लाइफ में महसूस कर रहे हैं तो वह भी दूर हो सकती है। करियर की बात की जाए तो व्यवसाय की दृष्टि से यह माह आपके लिये अच्छा रहने वाला है। सारी चीज़ें आपके अनुकूल रहने के पूरे पूरे चांस लग रहे हैं। आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो आगे बढ़ सकते हैं। भविष्य के लिये भी एक मजबूत नींव इस समय आप डाल सकते हैं।

नौकरीशुदा जातकों के लिये भी शुभ समय रह सकता है। यदि आप अपनी मौजूदा नौकरी से संतुष्ट नहीं है तो जॉब चेंज के लिये भी आपको काफी अच्छा अवसर मिल सकता है। जो जातक अभी नौकरी की तलाश में जुटे हैं उन्हें भी नौकरी के चांस मिल सकते हैं।

फाइनेंशियली आपको अपनी खर्च संबंधी आदतों में थोड़ा सुधार करने की आवश्यकता रहेगी इससे आप अपनी स्थिति को संतुलित रख सकते हैं। जून माह में पैसा तो मिलेगा लेकिन हो सकता है यह आपके लिये पर्याप्त न रहे।

Content Credit- Astroyogi

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement