Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 6 अप्रैल: वृष राशि वालों का दिन रहेगा शानदार, जानें अन्य राशियों का हाल

राशिफल 6 अप्रैल: वृष राशि वालों का दिन रहेगा शानदार, जानें अन्य राशियों का हाल

आज चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और रविवार का दिन है | द्वादशी तिथि शाम 7 बजकर 25 मिनट तक रहेगी | उसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जायेगी | जानेंं आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 06, 2020 10:08 IST
rashifal 6 april
राशिफल 6 अप्रैल

आज चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और रविवार का दिन है | द्वादशी तिथि शाम 7 बजकर 25 मिनट तक रहेगी | उसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जायेगी | फ़िलहाल बात करेंगे द्वादशी तिथि की- चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी को वामन द्वादशी का व्रत करने का विधान है| इस दिन को मदन द्वादशी के नाम से भी जाना जाता है | आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद भगवान विष्णु के वामन अवतार की पंचोपचार या सोलह उपचारों के साथ पूजा करनी चाहिए | इसके अलावा इस दिन कामदेव और रति की पूजा का भी विधान है |  आज पूरा दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक माघ नक्षत्र रहेगा |  माघ नक्षत्र के स्वामी केतु हैं, जबकि इसके अधिपति देवता पितरों को माना जाता है और इसके चारों चरण सिंह राशि में स्थित होते हैं | 

मेष राशि

आज का दिन अच्छा रहने वाला है । आज घर पर ही अपने ऑफिस का काम पूरा करने में व्यस्त रहेंगे | काम समय से पूरा करने में सफल भी होंगे | बच्चें अपने साथ कोई गेम खेलने की जिद्द करेंगे | महिलाएं घर की साफ-सफाई करेंगी | अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अभी उचित समय नहीं है | बेहतर होगा कोरोना की परिस्थितियां ठीक होने तक इंतेजार करें | विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा | सूर्यदेव को प्रणाम करें, तरक्की के नये रस्ते खुलेंगे |

वृष राशि
आज का दिन शानदार रहने वाला है । आज आप अपने आपको उर्जावान महसूस करेंगे | मन में नई चीज़ों को जानने की उत्सुकता बनेगी | भाई-बहन आपकी पूरी मदद करेंगे । जीवनसाथी को लेकर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी । बच्चें बाहरजाने की जिद्द करेंगे, बेहतर होगा उन्हें बाहर ना जाने दें | लवमेटस फ़ोन पर लम्बी बात करेंगे, जिससे रिश्तें में नयापन आयेगा | भगवान शिव के मंत्र- ‘ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः’ का 21 बार जप करें, जीवन में चल रही समस्यायों से छुटकारा मिलेगा।

मिथुन राशि
आज आपका ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बीतेगा | आपके दिनचर्या में बदलाव आयेगा | आज आप घर पर ही कुकिंग का आनंद उठाएंगे | परिवार वालों के साथ किसी गंभीर मुद्दे पर बात करेंगे | आज कोई बड़ा फैसला बिना सोचे समझे ना लें | विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा | जीवनसाथी के विचारों से आज आप प्रभावित होंगे | लवमेटस आज थोडा परेशान हो सकते है | सूर्यदेव को जल अर्पित करें, आपके काम में निरंतरता बनी रहेगी ।

कर्क राशि
आज आपको हर काम में सावधान रहने की जरूरत है । किसी से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखे | कुछ आदतों में सुधार लाने से आपका दिन बेहतर होगा । जीवनसाथी के साथ आपको प्यार से बात करनी चाहिए, इससे रिश्तों में मिठास बढ़ेगी । कोरोना की परिस्थितियां ठीक होने पर आप बच्चों को कहीं घूमाने का प्रॉमिस लेंगे | आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर थोड़ा ध्यान रखना चाहिए । पिता से आपको उचित सहयोग मिलेगा । श्री गणेश की आरती करें, दिन अच्छा गुजरेगा ।

सिंह राशि
महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है । आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है । आपको अपनी बातें दूसरों से शेयर करने से बचना चाहिए । आज आप अपने महत्वपूर्ण कागजातों की फाइल खोलेंगे, जिसमे आपको कोई पुरानी ऍफ़ डी दिखेगी | दाम्पत्य जीवन को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको गलतफहमी में पड़ने से बचना होगा । लवमेटस के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है | घर के बड़ों का पैर छूकर उसका आशीर्वाद लें, आपके साथ सब बेहतर होगा |

कन्या राशि
आज आपके सितारे बुलंद रहने वाले हैं । अचानक धनलाभ होने के योग बन रहे है | आज आप अपने दिनचर्या की रुपरेखा बनायेंगे | किसी दोस्त से फ़ोन पर लम्बी बात होगी | दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी | आज आप अपने जीवनसाथी को कोई गिफ्ट देने का वादा करेंगे | वर्क फ्रॉम होम कर रहें सहकर्मी आपसे फ़ोन पर सहायता लेंगे | मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी अच्छी ब्रांड के लिये काम करने का ऑफर आयेगा । सुबह उठकर धरती माता को छूकर प्रणाम करें, पुरे दिन मन प्रसन्न रहेगा ।

तुला राशि
आज आपका दिन अनुकूल रहने वाला है । माता-पिता के साथ बैठकर घरेलु कार्यो की रूप रेखा बनायेंगे | वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को आज अपने कार्यों को पूरा करने में थोडा समय लगेगा | आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी | आज आपको घर की कुछ जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिसे निभाने में आप सफल भी होंगे | कोई दोस्त आपसे आर्थिक सहायता मांग सकता है | बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा | कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा | जल में कुछ दाने चावल के डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें, परिवार में सौहार्द बना रहेगा।

वृश्चिक राशि
आज आप जीवन में किसी तरह के बदलाव को लेकर सोच-विचार करेंगे । किसी खाने की चीज़ के प्रति आपकी रुचि अधिक बढ़ सकती है । आपको अपनी सेहत का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए । माता-पिता आपके काम में हाथ बंटाने की पूरी कोशिश करेंगे । संतान पक्ष से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे । दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आएँगी | विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है | भगवान को मिश्री का भोग लगायें, रिश्तों में मिठास भरेगा।

धनु राशि
आज का दिन अच्छा रहने वाला है | आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आयेंगे, साथ ही आपके घर वाले भी इसपर विचार करेंगे | जिन छात्रों को करियर संबंधी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, उन्हें आज बड़े भाई या बड़ी बहन से मदद मिलेगी । बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा | परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा | लवमेटस के लिए दिन सामान्य रहने वाला है | गायत्री मंत्र का जप करें, जीवन में चल रही समस्यायों का समाधान मिलेगा।

मकर राशि
आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है । दिन की शुरुआत में थोड़ी सुस्ती रहेगी । आपको किसी भी तरह की जिद्द करने से आज बचना चाहिए, वरना आपको परेशानी हो सकती है । सेहत में उतार-चढ़ाव से बचने के लिये आपको खान-पान पर ध्यान देना होगा । पैसों के मामले में आपको अपने जीवनसाथी की जरूरत पड़ सकती है । पारिवारिक रिश्तें बेहतर बने रहेंगे | लवमेटस एक दुसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे |सूर्य देव के मंत्र- ॐ नमो भास्कराय नमः का 11 बार जप करें, मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

कुंभ राशि
आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपका व्यक्तित्व खुशबू की तरह चारों तरफ महकेगा । आपको कोई बड़ी प्रसिद्धि मिल सकती है । परिवार में किसी जरूरी काम के पूरा हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा । अविवाहित लोगों के लिए, उनका कोई रिश्तेदार फ़ोन करके विवाह का प्रस्ताव रखेगा | छात्र किसी काम को पूरा करने के लिये पिता की मदद लेंगे, जिससे उनका काम अच्छे से पूरा होगा । सेहत अच्छी बनी रहेगी | परिवार सहित भगवान की आरती करें, पारिवारिक रिश्तें और मजबूत होंगे |

मीन राशि 
आज का दिन जीवन में सुनहरे पल लेकरआने वाला वाला है । आर्थिक रूप से आप मजबूत रहेंगे । दाम्पत्य जीवन मेंआपसी विश्वास के सहारे संबंधों में मजबूती आयेगी | आज अपने किसी पुराने मित्र से फ़ोन पर बात करेंगे | मेडिकल से जुड़े लोगों को कुछ नया सिखने को मिलेगा | आज आप अपने वाणी पर संयम रक्खे, नहीं तो घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है | लवमेटस के लिए दिन सामान्य रहने वाला है | चन्दन का तिलक करें, परिस्थितियाँ आपके अनुकूल होंगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail