Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. वृषभ प्रेम राशिफल 2021: बढ़ानी होगी रिश्ते में म्युच्युल अंडरस्टैंडिंग, वरना बढ़ सकता है तनाव

वृषभ प्रेम राशिफल 2021: बढ़ानी होगी रिश्ते में म्युच्युल अंडरस्टैंडिंग, वरना बढ़ सकता है तनाव

2021 में वृषभ राशिवालों की लव लाइफ कैसी होगी, और रिश्तों में उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है, आइए जानते हैं...

Written by: Anil Kumar Thakkar
Updated : January 08, 2021 22:09 IST
वृषभ प्रेम राशिफल 2021
Image Source : INDIA TV वृषभ प्रेम राशिफल 2021

वृषभ राशि का प्रेम राशिफल 2021: नया साल शुरू हो चुका है और नए साल के साथ लोगों में ये जानने की इच्छा भी जाग उठी है कि आखिर नए साल में उनकी लव लाइफ कैसी होगी? अगर आपकी राशि वृषभ है तो प्रेम राशिफल 2021 के अनुसार यह वर्ष आपके प्रेम जीवन को मजबूत बनाने वाला साबित होगा। आप एक दूसरे के साथ रिश्ते में खुशी महसूस करेंगे और एक दूसरे को अपना हम सफर बनाने का मन बनायेंगे। आपकी कुंडली के नवम भाव में बैठे देव गुरु बृहस्पति अपनी अमृत समान दृष्टि से आपके पंचम भाव पर प्रभाव डालेंगे, जिसकी वजह से वर्ष की शुरुआत से ही आपकी लव लाइफ बेहतरीन रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी, जिसके फलस्वरूप आप अपने प्रियतम को समय समय पर अच्छे तोहफे देंगे। हालांकि वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों में आपको आपसी तालमेल को सुधारना होगा क्योंकि तालमेल का अभाव होने से रिश्ते में समस्याएं भी आ सकती हैं। 

वृषभ वार्षिक राशिफल 2021: नए मौके मिलेंगे, स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत

विश्वास करना होगा मजबूत

वर्ष के मध्य से सितंबर तक का समय एक दूसरे के प्रति अपने विश्वास को मजबूत बनाने वाला समय होगा। इस वर्ष मई और सितंबर के महीनामे आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे बेहतर महीने साबित होंगे, जब आप दोनों एक दूसरे के साथ प्यार के सागर में गोते लगाएंगे। प्रेम राशिफल 2021 के अनुसार आपके बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग बढ़िया बनेगी और एक दूसरे को अच्छे-अच्छे तोहफों की सौगात भी देंगे। साथ में कहीं लॉन्ग ड्राइव पर घूमने भी जा सकते हैं। हालांकि इसके बाद का समय ज्यादा अनुकूल ना होने के कारण प्रेम जीवन को लेकर आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा और आप पर एक दबाव की स्थिति बनेगी। 

मेष प्रेम राशिफल 2021: लव लाइफ के लिए है परीक्षा की घड़ी, मगर मिल सकती है ये सौगात

प्रियतम को मनाने में ही है भलाई

आपका प्रियतम आप को समझने में गलती कर सकता है। आपको उन्हें मनाने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें इस बात का भी अहसास जरूर कराएं कि आप उन्हें अपने जीवन में बहुत महत्व देते हैं।=

वार्षिक राशिफल 2021: धन, नौकरी, कारोबार को लेकर 5 राशियों के लिए बेहतरीन रहेगा नया साल, जानें अन्य का हाल

मेष वार्षिक राशिफल 2021: आप परिवार संग बिताएंगे अच्छा समय, बस रखना होगा इन बातों का ख्याल

वार्षिक राशिफल 2021: धन, नौकरी, कारोबार को लेकर 5 राशियों के लिए बेहतरीन रहेगा नया साल, जानें अन्य का हाल

ज्योतिष आकलन - अनिल ठक्कर

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement