सिंह राशि
इस राशि में सूर्य, शुक्र और प्लूटो इस समय आपके पांचवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। पांचवा घर, यानी पंचम स्थान का संबध विद्या, संतान, गुरु, विवेक, रोमांस और डिसीजन मेकिंग की अबिलीटी आदि विषयों से है। सीधे शब्दों में सूर्य, शुक्र और प्लूटो के इस गोचर से आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी, आपको विद्या का लाभ होगा, आपकी संतान की तरक्की होगी और साथ ही आपको भरपूर रोमांस मिलेगा। तो इन सब विषयों के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए पक्षियों को दाना डालें। इसके साथ ही गाय और माता की सेवा करें।
कन्या राशि
सूर्य, शुक्र और प्लूटो इस समय आपके चौथे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। चौथे घर का संबंध हमारी जिंदगी में माता, भूमि - भवन और वाहन के सुख से होता है। अतः शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए कुएं में एक चुटकी हल्दी डालें। 10 दिनों तक शरीर पर शुद्ध सोना या चांदी पहनें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में