मिथुन राशि
इस राशि में सूर्य, शुक्र और प्लूटो इस समय आपके सातवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। सातवां स्थान जीवनसाथी का होता है। तो इन तीनों ग्रह के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आने वाले दस दिनों तक भोजन करने से पहले रोटी के टुकड़े की आहुति अग्नि में डालें। प्रतिदिन माता-पिता का आशीर्वाद लें।
कर्क राशि
इस राशि में सूर्य, शुक्र और प्लूटो इस समय आपके छठे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। छठा घर मित्र का होता है। सूर्य, शुक्र और प्लूटो के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए मन्दिर या किसी धर्मस्थल के बाहर कुत्ते के निमित्त भोजन रखें या वहां पर कुछ न कुछ दान देते रहें। इसके साथ ही चांदी की ठोस गोली अपने पास रखें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में