मिथुन राशि
वक्री प्लूटो आपके सातवें भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो का ये गोचर आपको ताकतवर बनायेगा। आप सब कुछ अपने कंट्रोल में करने की कोशिश करेंगे। यहां तक कि आप अपने जीवनसाथी और अपने साझेदार को भी अपनी हां में हां कहने के लिये मजबूर कर सकते हैं, लेकिन सबके साथ तालमेल बनाकर चलने में ही समझदारी है। आपके व्यवहार पर ही आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी टिकी हुई है। लिहाजा 3 अक्टूबर तक वक्री प्लूटो की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये एक पानी से भरा बर्तन लेकर, उसमें 43 दिनों तक रोज़ एक रुपये का सिक्का डालें। 43 दिन बाद उन सिक्कों को निकालकर अपने पास रख लें और पानी को घर के बाहर मिट्टी में डाल दें। इससे आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।
कर्क राशि
वक्री प्लूटो आपके छठे भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो का ये गोचरआपकी वर्क एबिलिटी बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही सामाजिक स्तर पर आपकी मान-प्रतिष्ठा
भी बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र पर आप सबकी नजरों में रहकर काम करना चाहेंगे। इस दौरान किसीभी परेशानी से बचने में मेडिटेशन आपको बहुत लाभ देगा। 3 अक्टूबर तक आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। कोई आपके लिये परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर सकता है। अतः3 अक्टूबर तक हर तरह की परेशानी से बचने के लिये और अपनी कार्य क्षमता बनाये रखने के लिये भाई-बहनों के साथ प्यार बनाकर रखें और 3 अक्टूबर तक कुछ सिक्के या काले कांच कीगोली अपने पास जरूर रखें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें