Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. मकर राशि में प्लूटो का गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

मकर राशि में प्लूटो का गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार 4 अक्टूबर सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश किया। जानिए आपकी राशि में क्या पड़ेगा प्रभाव।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 05, 2020 13:33 IST
मकर राशि में किया...
Image Source : INDIA TV मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार 4 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश किया और 6 मार्च 2039 तक यहीं रहेंगे। प्लूटो के मकर राशि में प्रवेश से विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा इस दौरान निगेटिव सिचुएशन से बचने के लिये और पॉजिटिव सिचुएशन का लाभ पाने के लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए। इन सभी बातों के बारे में जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

प्लूटो ग्रह क्या है?

प्लूटो को सौरमंडल के बौने ग्रहों में गिना जाता है। आकाशमंडल में ये दूसरा सबसे बड़ा बौना ग्रह है। इसे यम ग्रह के नाम से भी जाना जाता है। अन्य बौने ग्रहों की गिनती में एरिस, सीरीस, माकेमाके और हउमेया आते हैं। आपको बता दूं कि अन्य ग्रहों की तरह प्लूटो भी सूर्य की परिक्रमा करता है। सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में प्लूटो को लगभग 248.09 वर्ष लगते हैं। 

Vastu Tips: केबिन में लगवाएं इस रंग के पर्दे, मूड हमेशा रहेगा अच्छा 

प्लेटो ग्रह के वक्री होने से पड़ने वाला  प्रभाव
प्लूटो की स्थिति में बदलाव होने पर इससे जुड़े कामों पर गहरा असर देखने को मिलता है और इससे संबंधित कामों में सैटेलाइट, टेलिकम्युनिकेशन और सिग्नल से जुड़े काम शामिल हैं। साथ ही रेडियो, टी.वी, परमाणु शक्ति, रेडियो संचालन का काम करने वाले, एक्सरे मशीन, रडार, गुरुत्वाकर्षण, पाइप फिटिंग और अन्य बड़ी परियोजनाओं में काम करने वालों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता या सहकारी समिति बनाने वाले लोगों पर भी प्लूटो का पूरा प्रभाव रहता है। लिहाजा इन सब लोगों को प्लूटो के इस मूवमेंट पर खास ध्यान देना चाहिए।

4 अक्टूबर को मंगल कर रहा है मीन राशि में प्रवेश, मेष सहित इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

मकर राशि में व्रकी प्लूटो के विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव

मेष राशि
वक्री प्लूटो आपके नवें भाव में गोचर करेगा।  तंत्र मंत्र की विद्याओं को सीखने में ध्यान रहेगा। धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। केसर का तिलक लगाएं। संभव हो तो सोने का आभूषण पहनें।

वृष राशि 
वक्री प्लूटो आपके आठवें भाव में गोचर करेगा। इस गोचर से आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी। बिजनेस के मामले में फैसले कारगर सिद्ध होंगे। दूसरे से पता चलने पर कोई बात परेशान करेगी। 6 मार्च तक तक बहते पानी में 4 नारियल बहाएं। 

मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

मिथुन राशि
वक्री प्लूटो आपके सातवें भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो का ये गोचर आपको ताकतवर बनायेगा। जीवनसाथी या साझेदार से कोई भी बात मनवा पाएंगे। आपके व्यवहार पर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा टिकी है। । पानी से भरे बर्तन में 43 दिन तक 1 सिक्का रोज़ डालें। 43 दिन बाद सिक्के निकालकर पानी बहा दें। 

कर्क राशि
वक्री प्लूटो आपके छठे भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो का ये गोचर आपकी वर्क एबिलिटी बढ़ाने में मदद करेगा। आपकी सबकी नज़रों में रहकर काम करना चाहेंगे। मेडिटेशन से हर परेशानी से बचेंगे। आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। भाई-बहनों से प्यार बनाकर रखें। कुछ सिक्के या काले कांच की गोलियां पास रखें।

मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

सिंह राशि
वक्री प्लूटो आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो के इस गोचर से आप प्रैक्टिकल चीज़ों पर ज्यादा फोकस करेंगे। मशीनों से आपको ज्यादा लगाव होगा। संतान को आईटी क्षेत्र से नौकरी का ऑफर आ सकता है। 6 मार्च तक चांदी का हाथी घर में रखें। प्रवेश द्वार पर कपड़े के नीचे चांदी का टुकड़ा रखें। 

कन्या राशि
वक्री प्लूटो आपके चौथे भाव में गोचर करेगा। इस गोचर से कार्यस्थल पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा। नई चीज़ों को सीखने का मन बनेगा।। वाहन और भवन का सुख मिल सकता है काम की बड़ी जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं। 6 मार्च तक चांदी की चीज़ पहन कर रखें। 

मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

तुला राशि
वक्री प्लूटो आपके तीसरे भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो के इस गोचर से आपके अन्दर नयी चीज़ों को सीखने की इच्छा जागेगी।  रिसर्च या जासूसी के काम की तरफ आपका झुकाव होगा। भाई- बहनों से विरोध आपको भारी पड़ सकता है। 6 मार्च तक सफेद चीज़ें दान करें। हाथी दांत से बनी कोई चीज़ घर ना रखें। 
 
वृश्चिक राशि
वक्री प्लूटो आपके दूसरे भाव में गोचर करेगा। इससे आपका कोष संचित होगा, यानी आपकी पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी। एक रास्ता बंद होगा तो दूसरा रास्ता खुलेगा।

मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

धनु राशि
मार्गी प्लूटो का गोचर आपके पहले स्थान पर है। प्लूटो के गोचर से छठी इंद्रिय में इजाफा होगा। 

मकर राशि
मार्गी प्लूटो का गोचर आपके 12वें स्थान पर है। आकर्षण या सम्मोहन विद्या में आपकी रुचि बढ़ेगी। 

मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

Image Source : INDIA TV
मकर राशि में किया प्लूटो ने प्रवेश , इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

कुंभ राशि
मार्गी प्लूटो का गोचर आपके 11वें स्थान पर है। आपके पास भौतिक साधनों की कमी नहीं होगी।

मीन राशि
मार्गी प्लूटो का गोचर आपके 10वें स्थान पर है। आपको करियर में परेशानी हो सकती है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement