धर्म डेस्क: इस सप्ताह पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतें। छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। पढ़ते समय एकाग्रता बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है, किसी नए व्यापार और निवेश के लिए समय अनुकूल नही है, आपको कहीं से धन हानि हो सकती है।
आज सुबह 08:14 पर सूर्यदेव मेष राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही आज से मीन खरमास भी समाप्त हो रहा है। अतः विवाह आदि सभी शुभ कार्य अब फिर से शुरू हो जायेंगे। सूर्य की इस मेष संक्रांति का पुण्यकाल भी आज सुबह 08:14 तक रहेगा।
किसी भी संक्रांति के पुण्यकाल के दौरान स्नान-दान का बहुत महत्व होता है। सूर्य की इस मेष संक्रांति पर हरिद्वार या काशी के अस्सी घाट पर स्नान-दान की परंपरा है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष-करें: 6 वर्ष से कम आयु की किसी कन्या को हरे और सफेद रंग के कपड़े भेंट करें।
वृष-करें: घर की उत्तर दिशा में हरे रंग से धार्मिक चिह्न बना दें, सगे संबंधियों को अपने निजी जीवन का कोई भेद ना बताएं
मिथुन- इन राशि वाले तुलसी पत्ते की चाय पिए बिना घर से बाहर न निकलें।
कर्क राशि वाले आटे के डिब्बे में एक तुलसी पत्ता डाल दें। साथ कर्क राशि वाले आज संतान को नई पेंसिल न दिलाएं ।