धनु राशि
धनु राशि वालों के लिये राशि स्वामी बृहस्पति हैं जो कि आपकी राशि से लाभ घर में विराजमान हैं आपके लिये यह माह काफी लाभकारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। हेल्थ के मामले में शनि आपके लग्न में हैं। स्वास्थ्य के मामले में सचेत रहें विशेषकर ज्वाइंट्स में जिनको पेन रहता है दर्द रहता है उन्हें चिकित्सीय परामर्श की आवश्यकता पड़ सकती है।
स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही न बरतें। धन की बात करें तो धन भाव के स्वामी आपके लिये शनि बनते हैं जो कि आपकी ही राशि में विराजमान हैं। वहीं धन भाव में उच्च मंगल केतु के साथ विराजमान हैं। पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। प्रोपर्टी से भी आपको लाभ हो सकता है। लव लाइफ की बात करें तो इसके कारक आपके लिये मंगल बनते हैं जो कि आपकी राशि से धन भाव में बैठे हैं। जो जातक पहले से रिलेशनशिप में हैं उन्हें अपने पार्टनर पर धन खर्च करना पड़ सकता है।
हमारी सलाह है कि खर्च अवश्य करें लेकिन अपनी स्थिति के अनुसार अपनी पॉकेट को देखते हुए ही करें तो बेहतर रहेगा। जो जातक हाल ही में किसी के साथ रिलेशनशिप में बंधे हैं उनका अपने पार्टनर पर अनाप शनाप खर्च करना, उनके प्यार को दिखावे में बदल सकता है जिससे आपके पार्टनर पर नेगेटिव इंप्रेशन भी पड़ सकता है। इसलिये हमारी सलाह है कि सारी चीजें एक दायरे में रहकर ही करें तो बेहतर है। दांपत्य जीवन व व्यवसाय की बात करें तो आपकी लाइफ अच्छी बनी रहेगी। संबंध भी अच्छे कहे जा सकते हैं। व्यापार में तरक्की हो सकती है।
नौकरीशुदा जातकों के लिये समय बढ़िया रहने के आसार हैं। जो जातक अभी तक रोजगार से वंचित हैं या फिर ज़ॉब चेंज करना चाहते हैं उनके लिये अक्तूबर के उतर्राध का समय सकारात्मक संकेत कर रहा है। बेहतर ऑफर आपको मिल सकते हैं। व्यय भाव के स्वामी मंगल हैं जो कि धन भाव में बैठे हैं जो कि खर्चों पर नियंत्रण रहने के संकेत कर रहे हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी संतुलित बनी रहने के संकेत हैं।
मकर राशि
मकर राशि के स्वामी शनि हैं जो कि 12वें भाव में विराजमान हैं। यह समय आपके लिये ज्यादा भागदौड़ वाला रहेगा। खर्च होंगे लेकिन पूरी संभावनाएं हैं कि ये खर्च सही कार्यों व जरुरत की चीजों पर ही हों। स्वास्थ्य की बात करें तो लग्न में मंगल व केतु विराजमान हैं। खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। धन की बात करें धन भाव के स्वामी भी शनि बनते हैं जो कि 12वें भाव में हैं।
धन प्राप्ति के संकेत भी आपके लिये बन रहे हैं। लव लाइफ की बात करें तो इसके कारक शुक्र हैं जो कि आपकी राशि से कर्म भाव में बृहस्पति के साथ बैठे हैं। जो जातक अभी तक प्रेम के अहसास से वंचित हैं और कहीं पर भी उन्हें उनका प्यार नज़र नहीं आ रहा। उन्हें अपने आस-पास झांकने की आवश्यकता है। कार्यस्थल पर उनकी नज़रें किसी खास पर अटक सकती हैं। जो जातक पहले से किसी रिलेशनशिप हैं उनके लिये भी अच्छा समय है। व्यवसाय व दांपत्य जीवन की बात करें तो इन क्षेत्रों के स्वामी चंद्रमा हैं जो कि आपकी राशि से पांचवें स्थान में बैठे हैं।
व्यवसाय में किसी नये पार्टनर या फिर किसी नये आइडिया पर काम करना चाहते हैं तो जल्दबाजी में निर्णय न लें। किसी परियोजना में धन लगाने से पहले भी उस पर विचार विमर्श करना बेहतर रहेगा। दांपत्य जीवन की बात करें तो सप्तम भाव में राहू का होना, उन जातकों के लिये परेशानी वाला है जो अपने साथी के प्रति ईमानदार नहीं हैं।
नौकरीशुदा जातकों के लिये कारक ग्रह शुक्र हैं यदि आप जॉब में चेंज के इच्छुक हैं फिलहाल समय सही नहीं हैं। फिलहाल आपके लिये सलाह है कि इस विचार को त्याग दें क्योंकि भविष्य में आपके लिये वर्तमान जॉब में ही काफी प्रगति की संभावनाएं हो सकती हैं। हो सकता है आपको यहीं रहते हुए कोई बड़ा मौका मिले। व्यय भाव की बात करें तो सोच समझकर किया गया निवेश लाभकारी रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में