Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. अक्टूबर मासिक राशिफल 2018: इस माह करने वाले है कई बड़े ग्रह राशिपरिवर्तन, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव

अक्टूबर मासिक राशिफल 2018: इस माह करने वाले है कई बड़े ग्रह राशिपरिवर्तन, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव

अक्टूबर माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह कई ग्रह अपने दिशा परिवर्तित करेगे। इसमें माह बुध ग्रह के साथ-साथ गुरु ग्रह भी अपनी राशिपरिवर्तित करेगा। जिससे कि हर राशि के जातकों की लाइफ में बड़ा प्रभाव पड़ेगा। जानिए आपका राशिनुसार कैसा बीतेगा अक्टूबर माह।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 01, 2018 14:51 IST

October Horoscope 2018

October Horoscope 2018

मिथुन राशि
इस माह की शुरुआत मिथुन लग्न से ही हो रही है। आपकी राशि के स्वामी व माह के लग्न के स्वामी बुध ही हैं जो कि चौथे स्थान में गोचर कर रहे हैं। पुरानी किसी व्याधि से आप परेशान हैं तो स्वास्थ्य लाभ मिलने के योग हैं। मकान वाहन आदि सुख के योग भी बुध बना रहे हैं। जो जातक माता से दूर रह रहे हैं उनके लिये भी परिजनों के साथ समय व्यतीत करने के योग बुध बना रहे हैं।

मिथुन राशि वालों के लिये यह माह काफी लाभकारी रहने के आसार हैं। धन के मामले में आपके धन भाव के स्वामी चंद्रमा हैं जो कि 12वें भाव में उच्च के हैं। यह माह खर्चों वाला तो है लेकिन यह दूसरों को खुशी देने के लिये होंगे। धन की आमदनी भी अच्छी रहेगी। किसी की आर्थिक सहायता करनी है तो निर्णय सोच विचार कर लें।

आपकी राशि से पंचम भाव के स्वामी शुक्र बनते हैं जो कि स्वराशिगत होकर गोचर कर रहे हैं। शुक्र के प्रभाव से रिलेशनशिप के मामले में समय काफी अच्छा है। जो जातक सिंगल हैं उनके लिये भी किसी के प्रेम पाश में बंधने के योग हैं। वहीं दांपत्य जीवन की बात करें तो सप्तम भाव के स्वामी बृहस्पति हैं जो पंचम भाव में शुक्र के साथ बैठे हैं।

वहीं शनि का सप्तम भाव में होना दांपत्य जीवन में सुख की वृद्धि कर रहा है। हालांकि पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंताएं बढ़ सकती हैं। व्यावसायिक लाइफ की बात करें तो जो जातक किसी के साथ पार्टनर्शिप में कारोबार कर रहे हैं या करना चाहते हैं उनके लिये समय सही है। इस पार्टनरशिप से भविष्य में भी आपको लाभ मिलेगा।

कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदियों को भी टक्कर देंगें। अपने विवेक से वरिष्ठ कर्मियों व अधिकारियों की प्रशंसा भी आपको मिल सकती है। खर्च बढ़ेंगें लेकिन अच्छे कार्यों में ही पैसा लगेगा इसकी उम्मीद की जा सकती है। कुल मिलाकर अक्तूबर माह आपके लिये काफी अच्छा रहने के आसार हैं।

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिये राशि स्वामी चंद्रमा माह के आरंभ में लाभ घर में रहेंगें। हालांकि आपकी ही राशि में राहू के होने से कुछ भ्रमित करने वाली स्थितियां भी आपके लिये बन सकती हैं। निर्णय लेने में किसी परिजन, दोस्त की सहायता लेनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य अच्छा बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

लव लाइफ की बात करें तो आपकी राशि से पंचम भाव के स्वामी मंगल बनते हैं। रोमांटिक लाइफ थोड़ी परेशानी वाली रह सकती है हालांकि जो जातक हाल ही में अपने प्यार से मिले हैं उनके लिये अच्छा है लेकिन जो जातक अभी अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए। व्यवसाय की बात करें तो व्यवसाय के कारक शनि बनते हैं जो कि छठे घर में बैठे हैं।

शत्रुओं द्वारा परेशानियां खड़ी की जा सकती हैं। आपके लिये सलाह है कि शत्रुओं से सतर्क रहें, उनकी पहचान करें क्योंकि यह आपको ज्यादा हानि तो नहीं पंहुचाएंगें लेकिन आपको थोड़ा पिछे धकेल सकते हैं। दांपत्य जीवन भी संघर्ष पूर्ण रहने के आसार हैं। नौकरीशुदा जातकों के लिये मंगल कारक ग्रह हैं।

मंगल के साथ केतु के होने से आपको अति आत्मविश्वास बचना चाहिए, साथ ही अंहकार के कारण किसी का अहित करने से बचकर रहें। व्यय घर की बात करें तो इसके कारक बुध हैं जो कि तीसरे स्थान में बैठे हैं। धन आयेगा तो साथ ही खर्चा भी खुलकर कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement