कुंभ राशि
नेपच्यून आपके पहले स्थान पर वक्री होगा। वक्री नेपच्यून के प्रभाव से आप अपनी मेहनत के बल पर समाज में प्रसिद्धि पायेंगे। आपको उचित मान-सम्मान प्राप्त होगा। हालांकि अपने काम को लेकर आपको थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है। साथ ही 25 नवंबर तक आपको अपने स्वभाव पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए। क्योंकि इस बीच आपके मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल सकते हैं, जो आपको नहीं बोलने चाहिए और बाद में आप उनको लेकर सोच-विचार में डूबे रहेंगे। अतः वक्री नेपच्यून के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए माता के पैर छूकर आशीर्वाद लें। साथ ही बरगद के पेड़ में जल चढ़ाएं, इससे आपको मान- सम्मान और शांति मिलेगी। इसके अलावा कांच के बर्तन में दूध या पानी पीना अवॉयड करें। बेहतर होगा आप चांदी या स्टील के बर्तन का इस्तेमाल करें।
मीन राशि
नेपच्यून आपके बारहवें स्थान पर वक्री होगा। वक्री नेपच्यून के प्रभाव से आपको शैय्या सुख की प्राप्ति होगी। परन्तु 25 नवंबर तक आपके खर्चों में भी वृद्धि होगी। इस पर आपको कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए। बाकी आपके साथ स्थितियां ठीक रहेंगी। आपको सुख की अनुभूति होगी। अतः वक्री नेपच्यून के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए जो भी कार्य करें, चाहें बड़ा या छोटा, उसको करने से पहले थोड़ा पानी जरूर पीएं। साथ ही अगर इस दौरान, यानी 25 नवंबर तक बारिश हो तो बारिश का थोड़ा-सा पानी अपने पास सहेजकर घर में रखें।