धनु राशि
नेपच्यून आपके तीसरे स्थान पर वक्री होगा। वक्री नेपच्यून के प्रभाव से आपको भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। वे आपकी हर संभव तरीके से मदद के लिये तैयार होंगे। अपने ऊपर भी आपका पूरा विश्वास बना रहेगा। 25 नवंबर तक आपकी लेखन शक्ति मजबूत होगी और आपको लेखन के क्षेत्र में खूब सफलता प्राप्त होगी। अतः वक्री नेपच्यून के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए घर की रिश्ते में अपनी से बड़ी महिलाओं की उनके कार्यों में मदद करें और साथ ही किसी छोटी कन्या का आशीर्वाद लेकर, उसे कुछ गिफ्ट करें।
मकर राशि
नेपच्यून आपके दूसरे स्थान पर वक्री होगा। वक्री नेपच्यून के प्रभाव से आपको धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। 25 नवंबर तक आप समझदारी से अपना काम करेंगे और शब्दों का उचित ढंग से प्रयोग करेंगे। साथ ही परिवार के साथ आपके सम्बन्ध अच्छे होंगे और व्यापार में आपको लाभ मिलेगा। अतः वक्री नेपच्यून के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए चन्द्रमा से संबंधित कोई भी एक वस्तु घर में स्थापित करें। चन्द्रमा से संबंधित वस्तुओं में चांदी, मोती, दूध, चावल और पानी आदि शामिल हैं। अतः आप इनमें से कोई भी एक चीज़ अपने घर में स्थापित कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में