सिंह राशि
चंद्रमा आपके चौथे स्थान पर है। इस स्थान पर चंद्रमा का गोचर आपकी माता, भूमि, भवन और वाहन पर असर डालता है। चंद्रमा के इस गोचर से आपको अपने कार्यों में माता से पूरी तरह सहयोग नहीं मिल पायेगा। इसके अलावा भूमि, भवन और वाहन के मामले में भी स्थिति कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी। अतः माता के साथ ही भूमि, भवन और वाहन का लाभ पाने के लिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले पानी या दूध से भरा एक मिट्टी का घड़ा रखें और कार्य पूर्ण होने पर उस घड़े को मन्दिर में दान कर दें। इससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी।
कन्या राशि
चंद्रमा आपके तीसरे स्थान पर है। इस स्थान पर चंद्रमा का गोचर भाई- बहनों के साथ आपके संबंधों पर असर डालता है। चंद्रमा के इस गोचर से भाई-बहनों के साथआपके संबंध बहुत ही अच्छे रहेंगे। आपके विचार एक-दूसरे से मेल खायेंगे और आप अपनी कोईभी बात बे हिचक उनसे शेयर कर पायेंगे। अतः भाई-बहनों के साथ अपने संबंधों को आगे भी
अच्छा बनाये रखने के लिए अपने पास एक चांदी की गोली रखें। इससे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में