Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल मई 2018: 2 ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा लाभ

राशिफल मई 2018: 2 ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा लाभ

राशिफल मई 2018: मई माह की शुरुआत ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष के साथ हुई है। इसके साथ ही इस माह 2 ग्रह राशिपरिवर्तित करेगे। माह की शुरुआत में ही मंगल ग्रह राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश किया है। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 02, 2018 6:20 IST

monthy horoscope may 2018

monthy horoscope may 2018

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिये राशि स्वामी शनि का लाभ घर में वक्री होना इस समय लाभ में कमी रहने के संकेत कर रहा है। इस समय आपको लाभ प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। रोमांटिक लाइफ में भी आपके लिये परेशानियां आ सकती हैं। हालांकि माह के आरंभ में मंगल का परिवर्तन आपकी राशि से 12वें घर में हो रहा है जहां वे उच्च के भी हैं। इस समय आपको प्रोपर्टी संबंधी मामलों में धन खर्च करना पड़ सकता है।

किसी गलत निर्णय से आपको हानि भी हो सकती है इसलिये हमारी सलाह है कि जो भी निर्णय लें वह सोच विचार करने के पश्चात लें। परिजनों से भी रिश्ते हो सकता है मधुर न रहें विशेषकर भाई बहनों से मनमुटाव हो सकता है। हालांकि आपकी कार्यक्षमता में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। पराक्रम काफी मजबूत रहने के आसार हैं। प्रतिद्वंदियों से भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में भी दिक्कतें आ सकती हैं।

माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में बुध आपकी राशि से पराक्रम स्थान में आ रहे हैं। छोटे भाई बहनों को लेकर इस समय आप अपनी चिंता प्रकट कर सकते हैं। जो जातक किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिये समय अनुकूल है। हालांकि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता भी है।

माह के मध्य में शुक्र का आपकी राशि से पंचम भाव में आना आपको नाम व प्रसिद्धि दिला सकता है। धन लाभ के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। इस समय आप एक राजा की तरह जीवन व्यतीत कर सकते हैं। बुहत कम मेहनत करने पर भी आपको अत्यधिक लाभ मिलने के आसार हैं। इसी समय सूर्य आपकी राशि से चौथे स्थान में आ रहे हैं।

माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। दोस्तों, परिजनों व सगे संबंधियों का अपेक्षित सहयोग आपको मिल सकता है। नया वाहन लेने के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। कुल मिलाकर माह का उतर्राध आपके लिये रोमांच व रोमांस भरा रह सकता है।

मीन राशि
मीन राशि वालों के लिये वर्तमान में राशि स्वामी बृहस्पति अष्टम भाव में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं। साथ ही कर्म भाव में शनि भी वक्री हैं। इसीलिये माह की शुरुआत कुछ खास उत्साहजनक नहीं कही जा सकती।

माह के आरंभिक दिनों में मंगल आपकी राशि से लाभ घर में उच्च के हो रहे हैं। यह समय व्यावसायिक रूप से आपके लिये वृद्धि के योग बना रहा है। फाइनेंशियल कंडीशन भी बेहतर रहने के योग बन रहे हैं। हालांकि पर्सनल लाइफ में हो सकता है रिश्ते मधुर न रहें। खासकर रोमांटिक लाइफ में पार्टनर से दूरियां बढ़ सकती हैं। शत्रुओं पर इस समय आपका पलड़ा भारी रहने के आसार हैं। माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में बुध का आपकी राशि से गोचर कर धन भाव में आना आपके लिये लाभकारी योग बना रहा है। फाइनेंशियल लेन-देन में समय आपके लिये अच्छा है। इस समय आप उत्साह से भरे रहेंगें। संचार कौशल भी अच्छा रहने के आसार हैं। स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। इस समय आपके लिये धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं।

माह के मध्य में शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से सुख भाव में हो रहा है। माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी। नये घर मे प्रवेश करने के योग आपके लिये बन रहे हैं। समृद्धि तो आपको मिलेगी लेकिन उसमें थोड़ा समय भले लग जाये। इस दौरान यात्रा करने से जितना हो सके बचने का प्रयास करें। सूर्य इसी समय आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश करेंगें। इस समय आप पर सुस्ती छा सकती है। छोटे भाई बहनों की चिंता भी आप कर सकते हैं। दायां स्कंध (कंधे) को लेकर कोई दिक्कत महसूस कर सकते हैं ध्यान रखें। प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहने के आसार नज़र आ रहे हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement