सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य माह के पूर्वाध में भाग्य स्थान में गोचररत हैं। इस समय आप स्वयं को सौभाग्यशाली तो महसूस कर रहे हैं लेकिन पंचंम भाव में शनि के वक्र होने से हो सकता है शिक्षा, संतान व संबंधों को लेकर आप थोड़ा चिंतित भी हों।
माह के आरंभ में मंगल पंचम भाव से वक्री शनि को छोड़कर छठे स्थान में आ जायेंगें। इस समय आप सेहत के मामले में काफी बेहतर महसूस कर सकते हैं। यदि पिछले दिनों किसी बिमारी से झूझना पड़ा है तो संभव है इस समय उसमें राहत मिले। प्रतिद्वंदियों पर भी आप इस समय हावि रह सकते हैं। भाग्य का भरपूर सहयोग आपको मिल सकता है। संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ प्राप्ति के संकेत हैं।
माह के दूसरे सप्ताह के लगभग मध्य में बुध आपकी राशि से भाग्य स्थान में गोचररत होंगे। भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। समय अनुकूल रहेगा। आपकी फाइनेंशियल कंडीशन में भी सुधार की उम्मीद लगा सकते हैं। जो अविवाहित जातक एकांकी जीवन जी रहे हैं उन्हें भी हमसफर मिल सकता है। संभव है भविष्य में आपको इस रिलेशनशिप से लाभ भी प्राप्त हो।
माह के मध्य में शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से लाभ घर में हो रहा है। इस समय आप अपनी जमा पूंजी को बढ़ाने के बारे में विचार बना सकते हैं। बचत करने के उद्देश्य से किसी लाभकारी योजना में निवेश भी कर सकते हैं। परिजनों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। व्यवसायी जातकों के लिये भी समय अनुकूल रहने के आसार हैं। इसी समय राशि स्वामी सूर्य भी आपकी राशि से कर्म भाव में आ रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है माह का उतर्राध आपके लिये शानदार रहने की उम्मीद की जा सकती है। पराक्रम में गुरु व पंचम भाव में वक्री शनि थोड़ी बहुत परेशानी भी लेकर आ सकते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिये माह की शुरुआत में सूर्य अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं जो कि सेहत के प्रति थोड़ा सचेत रहने के संकेत कर रहे हैं। सुख भाव में शनि का वक्री होना भी सुख सुविधाओं में कमी रहने की ओर ईशारा कर रहा है। इस समय आपकी राशि के स्वामी बुध भी नीच होकर सप्तम भाव में गोचररत हैं जो कि दांपत्य जीवन में संबंधों में टकराव रहने के आसार बना रहे हैं। लेकिन माह के आरंभ में ही मंगल का सुख भाव से परिवर्तन कर पंचम स्थान में प्रवेश करना आपके लिये शुभ परिणाम लेकर आने वाला रह सकता है। खासकर शिक्षा, संतान व संबंधों को लेकर खुश खबरी मिल सकती है। चिंताएं कम हो सकती हैं।
कार्यक्षेत्र में मंगल आपके लिये पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बना रहे हैं। लाभ प्राप्ति के भी आपके लिये नये अवसर बन सकते हैं। जो जातक किसी परियोजना में निवेश करने का मन बना रहे हैं उनके लिये भी यह समय शुभ कहा जा सकता है। माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में आपकी राशि के स्वामी बुध भी राशि परिवर्तन कर अष्टम भाव में आ रहे हैं। सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। प्रोफेशनल लाइफ में कोई महत्वपूर्ण डिसीज़न लेना पड़े तो हर पहलू से अच्छे से विचार-विमर्श करने के पश्चात आगे बढ़ें। काम पूरी एकाग्रता के साथ करें। कार्यस्थल पर काम में लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है।
माह के मध्य में शुक्र आपकी राशि से कर्म भाव में आ रहे हैं। इस समय आपको अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। एकाग्रता व दृढ़निश्चय के साथ कार्य करने पर ही आप प्रतिष्ठा पा सकते हैं। पूरी संभावना है कि आप कार्यस्थल पर सुस्ती दिखाएं जो कि आपके लिये बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। इसी समय सूर्य आपकी राशि से भाग्य स्थान में आ रहे हैं। भाग्य का साथ आपको मिलेगा। पैतृक संपत्ति से भी लाभ प्राप्ति की उम्मीद कर सकते हैं। आत्मबल मजबूत रहने के आसार हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में