Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल मई 2018: 2 ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा लाभ

राशिफल मई 2018: 2 ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा लाभ

राशिफल मई 2018: मई माह की शुरुआत ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष के साथ हुई है। इसके साथ ही इस माह 2 ग्रह राशिपरिवर्तित करेगे। माह की शुरुआत में ही मंगल ग्रह राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश किया है। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 02, 2018 6:20 IST

monthy horoscope may 2018

monthy horoscope may 2018

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिये यह माह मिलेजुले परिणाम लेकर आ रहा है। माह का पूर्वाध विशेष रूप से सौभाग्यशाली रहने के आसार हैं जबकि उतर्राध में आपको पोजीटिव के साथ-साथ नेगेटिव न्यूज भी सुनने को मिल सकती है।

माह के आरंभ में आपकी राशि के स्वामी बुध कर्मभाव में नीच के होकर गोचर कर रहे हैं जो कि इस माह के दूसरे सप्ताह के मध्य तक वहीं रहेंगें इसके पश्चात राशि स्वामी लाभ घर में विचरण करेंगें जो कि आपके लिये एक लाभ के योग बना रहे हैं।

पर्सनल लाइफ में भी इस समय आप संतुष्ट रह सकते हैं। हालांकि बुध से पहले माह के आरंभ में मंगल भी सप्तम भाव से वक्री शनि का साथ छोड़कर अष्टम भाव में आ जायेंगें। अष्टम मंगल को बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है। इस समय मंगल आपके लिये कार्योन्नति के योग बना रहे हैं साथ ही आपको नाम व शोहरत भी हासिल हो सकती है।

गत दिनों में आपने जो मेहनत की है उसका फल आपको इस समय मिल सकता है। यदि किसी परियोजना में हाल ही में निवेश किया है तो किये गये कार्यों से धन लाभ के संकेत हैं। इस समय आपको अति आत्मविश्वास, अंहकार आदि से बचकर रहने की आवश्यकता रहेगी।

माह के मध्य में शुक्र का आपकी ही राशि में आना आपकी फाइनेशियल कंडीशन के बेहतर रहने का संकेत है। रोमांटिक लाइफ में भी एक नई संजीदगी महसूस कर सकते हैं। नये लाइफ पार्टनर का आगमन भी आपकी लाइफ में हो सकता है। हालांकि आपकी लव लाइफ से घरवालों को परेशानी हो सकती है।

माह के मध्य में ही सूर्य भी आपकी राशि से 12वें भाव में आ रहे हैं। इस समय आपको अनाप-शनाप खर्चों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता रहेगी। आप सुस्त भी पड़ सकते हैं कार्यस्थल पर अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाये रखने के लिये इससे बचने का प्रयास करें। स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें खासकर आंख, नाक व गले संबंधी परेशानियों को हल्के में न लें।

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिये यह माह मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है। माह के आरंभिक दिनों में हो सकता है आपको अपेक्षानुसार परिणाम न मिलें। दरअसल इन दिनों में सूर्य का गोचर आपकी राशि से कर्मभाव में हो रहा है। यह समय कामकाजी जीवन के लिये तो अच्छे संकेत कर रहा है लेकिन पर्सनल लाइफ में हो सकता है समय अच्छा न रहे। व्यवसायी जातकों को भी छठे घर में वक्री शनि के कारण कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

माह के आरंभिक दिनों में ही मंगल का परिवर्तन सप्तम भाव में हो रहा है। इस समय आपके दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ रिश्ते संघर्षपूर्ण रह सकते हैं। पर्सनल लाइफ में मंगल किसी अमंगल का संकेत कर रहे हैं लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में आपके लिये मंगल ही मंगल रहने की उम्मीद की जा सकती है। करियर के लिये समय शुभ रहने के आसार हैं। यदि कहीं पर पैसा फंसा हुआ है तो प्रयासरत रहें निकलने की उम्मीद है। रोमांटिक लाइफ में मंगल अविवाहित प्रेमी जातकों के लिये कुछ अच्छा कर सकते हैं।

माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में बुध का परिवर्तन आपकी राशि से दसवें स्थान में होगा। जो जातक किसी नये कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिये समय अनुकूल रह सकता है। रोजगार से वंचित जातकों को भी नौकरी का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस समय पैसा कमाने की नई-नई तरकीब आपके ज़हन में आ सकती हैं। खासकर स्टॉक व शेयर मार्किट से जुड़े लोग कुछ ज्यादा ही सक्रियता दिखा सकते हैं।

माह के मध्य में शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से 12वें घर में होगा। यह समय आपके लिये किसी बड़ी खरीददारी के संकेत कर रहा है। हो सकता है इसके लिये आपको ऋण भी लेना पड़े लेकिन ऐसा करने का जरा भी अफ़सोस आपको नहीं होगा क्योंकि जो होगा वह अच्छे के लिये ही होगा। इसी समय सूर्य भी आपकी राशि से लाभ स्थान में आ रहे हैं। पर्सनल लाइफ में खुश रह सकते हैं। धन लाभ के आसार हैं। आत्मबल भी मजबूत रहने की उम्मीद कर सकते हैं। परिजनों का, करीबियों का भी अपेक्षित सहयोग मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement