कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिये यह माह सक्रियता वाला रह सकता है। इस महीने आप कामकाजी व्यस्तताओं में तो सक्रिय रहेंगें ही साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी सक्रियता बढ़ सकती है। माह के आरंभ में आपकी राशि से धन भाव में सूर्य वक्री बुध के साथ गोचर कर रहे हैं। शुरुआती दिन फाइनेंशियली चुनौति लेकर आ सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि जोखिम वाले क्षेत्र शेयर मार्किट आदि में इस समय पैसा न लगायें। स्टूडैंट्स के लिये भी यह समय थोड़ा टेंशन वाला रह सकता है।
माह के मध्य में सूर्य के राशि परिवर्तन कर पराक्रम में आने पर आपकी सक्रियता बढ़ेगी। आप उत्साहित रहेंगे। इस समय आपको नये अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। जो जातक अपने करियर के पहले पायदान पर खड़े हैं उन्हें आगे कदम बढ़ाने का मौका मिल सकता है। आपका मडू थोड़ा रोमांटिक भी रहेगा जिससे पार्टनर से आपकी खूब पटेगी।
माह के उतर्राध के आरंभ में ही शनि आपकी राशि से 11वें स्थान पर वक्री हो रहे हैं। लाभ घर में में वक्री शनि के कारण आपको मुनाफा कमाने के लिये बहुत अधिक प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी। रोमांस, एजूकेशन या फिर चिल्ड्रन को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। यात्रा के योग बन रहे हैं। अपने वाहन से यात्रा करते समय थोड़ा सतर्क रहें।
शनि के पश्चात शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से सुख भाव में हो रहा है। इस समय किस्मत भी आपका साथ देगी व अतीत में आपने जो मेहनत की है उसका फल आपको दिलायेगी। यदि आप नया वाहन खरीदने की फिराक में हैं तो यह अच्छा समय है। घर खरीदने या फिर घर के लिये कुछ खरीदने का भी अच्छा मौका है।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिये यह माह फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर होने के संकेत कर रहा है। आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति इस समय अष्टम भाव में वक्र होकर गोचर कर रहे हैं तो सूर्य आपकी ही राशि में वक्री हुए बुध के साथ गोचररत हैं।
माह के पूर्वाध में आपको किसी मांगलिक कार्य में शिरकत करनी पड़ सकती है। पर्सनल लाइफ में कोई टेंशन चल रही है तो उससे भी राहत मिल सकती है। माह के मध्य में सूर्य आपकी राशि से गोचर कर धन भाव में शुक्र के साथ आ जायेंगें। इस समय आपको धन लाभ मिल सकता है। आपका आत्मबल काफी मजबूत रहेगा। करियर में किसी बदलाव की इच्छा है तो डिसीज़न लेने के लिये सही समय है। रोमांस के लिये भी समय अच्छा है।
पार्टनर के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहने के आसार हैं। परिजनों से रिश्ते मधुर बने रहने की उम्मीद भी कर सकते हैं। माह के उतर्राध में कर्म भाव में गोचर कर रहे कर्मफल दाता शनि की चाल बदल रही है। वक्री शनि के कारण आप पर कार्य का दबाव बढ़ सकता है। लंबित कार्य और लटक सकते हैं। पैतृक सुख से भी आप इस समय वंचित रह सकते हैं।
शनि के साथ साथ शुक्र भी इस दौरान राशि बदलकर धन भाव से पराक्रम में आ रहे हैं। छोटे भाई बहनों का साथ मिल सकता है। स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता इस समय रहेगी। छोटी मोटी यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। फाइनेंशिलय कंडीशन स्थिर हो सकती है।