Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल अप्रैल 2018: 2 ग्रह कर रहे हैं राशिपरिवर्तन, इन 5 राशियों की खुल जाएगी किस्मत

राशिफल अप्रैल 2018: 2 ग्रह कर रहे हैं राशिपरिवर्तन, इन 5 राशियों की खुल जाएगी किस्मत

राशिफल अप्रैल 2018: सूर्य कर्क राशि से दसवें स्थान में शुक्र के साथ आ जायेंगें साथ ही बुध भाग्य स्थान में वक्री से मार्गी हो जायेंगें। माह के मध्य में शुक्र भी अपनी राशि बदलेगा। जिसके कारण हर राशि के जातकों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। जानिए...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 02, 2018 16:59 IST

Monthy horoscope april 2018

Monthy horoscope april 2018

धनु राशि
धनु राशि वालों के लिये यह माह कद, पद और पैसे में वृद्धि के संकेत कर रहा है। माह के शुरुआती दिनों में सूर्य आपकी राशि से सुख भाव में वक्री बुध के साथ गोचर कर रहे हैं। साथ ही आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति इस समय आपकी राशि से लाभ घर में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं। माह के पूर्वाध में हो सकता है आप साधन संपन्न होने के बावजूद उनका सुख न भोग पायें। भाग्य का भी इन दिनों में हो सकता है अपेक्षित सहयोग न मिले।

माह के मध्य में सूर्य का परिवर्तन आपकी राशि से पंचम भाव में हो रहा है। पंचम भाव में शुक्र के साथ सूर्य का आना आपको नाम व शोहरत दिलाने के योग बना रहा है। संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। हो सकता है यह खुशखबरी उनकी शैक्षणिक उपल्बधियों से जुड़ी हो। प्रोफेशनल लाइफ में भी इस समय आपको सफलता मिल सकती है। भाग्य का साथ आपको मिलने के आसार बन सकते हैं। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल इस समय मिल सकता है। रोमांटिक लाइफ भी अच्छी रहने के आसार हैं।

माह के उतर्राध में आपकी ही राशि में मंगल के साथ गोचर कर रहे शनि वक्री हो रहे हैं। पारिवारिक माहौल में थोड़ी अशांति पैदा हो सकती है। रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर के साथ खटपट होने की संभावनाएं बन सकती हैं। कार्यस्थल पर अचानक से आपके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है।

कुछ समय के पश्चात शुक्र आपकी राशि से छठे भाव में आ जायेंगें एक बार फिर से आपकी तूती बोलने लग सकती है। कार्यस्थल पर कुछ लोग आपकी तरक्की से, आपकी उपलब्धियों से खार खा सकते हैं। किसी को सलाह देने और किसी से सलाह लेने से इस समय बचेंगें तो बेहतर रहेगा। फाइनेशियल कंडीशन सामान्य बनी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। सुस्ती से भी आपको बचकर रहने की आवश्यकता रहेगी।

मकर राशि
मकर राशि वालों के लिये माह की शुरुआत अच्छी कही जा सकती है। माह के आरंभ में आपकी राशि से तीसरे स्थान पर सूर्य वक्री बुध के साथ गोचकर कर रहे हैं। इस समय पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आप अनुकूल परिणाम मिलने की उम्मीद लगा सकते हैं। अपने जीवन का कोई महत्वपूर्ण निर्णय भी इस समय ले सकते हैं।

माह के पूर्वाध का समय आपके लिये ऐसा है जिसमें आप जितनी अधिक मेहनत करेंगें आपको उसके अनुसार ही लाभ भी होगा। माह के मध्य में सूर्य आपकी राशि से चौथे स्थान में शुक्र के साथ आ जायेंगें। सूर्य के परिवर्तन के साथ ही आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी चेंज के योग हैं। आप अपना घर बदल सकते हैं या फिर अपना दफ्तर बदल सकते हैं।

अपने व्यवहार में चेंज ला सकते हैं या फिर अपने विचार में ही परिवर्तन महसूस कर सकते हैं। इस समय आपका आत्मबल सामान्य रहेगा। अपने काम पर फोकस करने का प्रयास करें। माह के उतर्राध में 12वें घर में राशि स्वामी शनि के वक्री होने से आपके लिये समय थोड़ी परेशानियां लेकर आ सकता है।

 आपके लिये सलाह है कि अपनी सेहत का ध्यान रखें और बुरी संगत व दुर्व्यसनों से दूर ही रहें। शनि के वक्री होने के पश्चात शुक्र भी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। पंचम भाव में शुक्र का आना आपको नाम, शोहरत व पैसा दिला सकता है। इस समय आपको अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं। खासकर व्यावसायिक जीवन में यह समय आपके लिये सौभाग्यशाली रह सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement