तुला राशि
तुला राशि वालों के लिये यह माह मिले जुले परिणाम लेकर आने के संकेत कर रहा है। कोई बड़ा खर्च इस माह आपको वहन करना पड़ सकता है। माह के आरंभ में छठे स्थान में सूर्य, वक्री बुध के साथ गोचर कर रहे हैं। इस समय आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन रह सकता है। प्रतिस्पर्धियों से भी आपको चुनौति मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातकों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।
माह के मध्य में सूर्य आपकी राशि से सातवें स्थान में शुक्र के साथ आ जायेंगें। इस समय आपको रोमांटिक लाइफ में परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। आपकी राशि में गोचररत बृहस्पति भी इस समय वक्री चल रहे हैं। अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। खान-पान, विश्राम के साथ साथ व्यायाम को भी अपनी दिनचर्या में डालें।
माह के उतर्राध में शनि आपकी राशि से पराक्रम के स्थान में वक्री हो रहे हैं। इस समय आपमें कार्यों को करने का सामर्थ्य तो होगा लेकिन बावजूद उसके आपको कार्य संपन्न करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिये भी यह समय असमंजस भरा रहने के आसार हैं। भाग्य का साथ भी आपको हो सकता है अपेक्षानुसार न मिले।
शनि के वक्र होने के कुछ समय पश्चात ही आपकी राशि के स्वामी शुक्र अपनी राशि बदलकर अष्टम भाव में स्वराशिगत हो रहे हैं। माह के इन दिनों में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। बच्चों को लेकर भी आप थोड़ा चिंतित रह सकते हैं हो सकता है यह चिंता उनकी शिक्षा या उनके करियर को लेकर हो। धन प्राप्ति के योग तो बन रहे हैं लेकिन यदि किसी बचत की योजना बना रहे हैं तो हो सकता है सफलता न मिले। इस समय किसी से भी किसी प्रकार की अपेक्षा न ही रखें तो बेहतर है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिये अप्रैल माह काफी परिवर्तन लेकर आ सकता है। यह परिवर्तन आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में से किसी में भी हो सकते हैं। माह के आरंभिक दिनों में सूर्य आपकी राशि से पंचम भाव में वक्री बुध के साथ विराजमान हैं। इस समय 12वें घर में बृहस्पति भी वक्री चल रहे हैं। लेकिन धन भाव में राशि स्वामी मंगल, शनि के साथ विराजमान हैं।
माह का पूर्वाध मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है। माह के मध्य का समय उठापटक वाला रह सकता है क्योंकि इसी समय सूर्य आपकी राशि से छठे भाव में शुक्र के साथ आ जायेंगे। अपने प्रतिद्वंदियों पर आप इस दौरान हावि रह सकते हैं। पर्सनल और रोमांटिक लाइफ में रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
हालांकि माह के उतर्राध में शनि जो कि आपकी राशि के स्वामी मंगल के साथ धन भाव में गोचररत हैं वक्री हो रहे हैं। फाइनेंशियली आपका हाथ थोड़ा तंग हो सकता है। पैतृक संपत्ति से कुछ मिलने की उम्मीद है तो इसमें भी विलंब हो सकता है। सुख सुविधाओं का अभाव भी हो सकता है। आपके लिये इस समय यात्रा के योग भी बन रहे हैं लेकिन यात्रा के दौरान परेशानी भी हो सकती है।
शनि के वक्र होने के साथ ही शुक्र भी आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं। लाइफ पार्टनर से सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। अविवाहित जातकों की रोमांटिक लाइफ भी खुशनुमा रहेगी। जो जातक विवाह के लिये प्रतिक्षारत हैं उनके लिये विवाह के योग भी बन सकते हैं। हेल्थ और वेल्थ के मामले में कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में