Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. Monthly Horoscope July 2018: जानिए जुलाई माह में किसकी चमकेगी किस्मत

Monthly Horoscope July 2018: जानिए जुलाई माह में किसकी चमकेगी किस्मत

मासिक राशिफल जुलाई 2018 में कई जातकों की किस्मत चमकने वाली है। इसके अलावा इस माह मंगल वक्री होगा। इसके साथ ही सूर्य कर्क राशि में गोचर होगा। इसके अलावा कर्क सिंह राशि में प्रवेश करेगा। जिससे हर राशि के जातकों की लाइफ में प्रभाव पड़ेगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका यह माह।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 04, 2018 11:49 IST
Monthly Horoscope july 2018
Monthly Horoscope july 2018

धर्म डेस्क: मासिक राशिफल जुलाई 2018 में कई जातकों की किस्मत चमकने वाली है। इसके अलावा इस माह मंगल वक्री होगा। इसके साथ ही सूर्य कर्क राशि में गोचर होगा। इसके अलावा कर्क सिंह राशि में प्रवेश करेगा। जिससे हर राशि के जातकों की लाइफ में प्रभाव पड़ेगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका यह माह।

मेष राशि

इस माह बुध आपकी राशि से सुख भाव में रहेंगें जो कि आपकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में सकारात्मक परिणाम मिलने के संकेत कर रहे हैं लेकिन उनके साथ राहू भी हैं जिससे संभव है आपको अपेक्षित परिणाम न मिलें। माह के शुरुआती दिनों में शुक्र आपकी राशि से पंचम भाव में प्रवेश करेंगें। कुछ समय तक अपने पार्टनर की कमी खल सकती है।

प्रेम में विरह की वेदना क्या होती है इसका अहसास आपको हो सकता है। संभव है काम के दबाव से आप अपने साथी के लिये समय न निकाल पायें। प्रोफेशनल लाइफ में यह समय लाभकारी रहने के आसार हैं। नया घर या नई गाड़ी खरीदने के लिये भी समय अनुकूल रहेगा। कुछ समय पश्चात सप्तम भाव में बृहस्पति भी मार्गी हो रहे हैं जिससे अभी तक रोमांटिक लाइफ में जो दिक्कतें आप महसूस कर रहे थे वह दूर होने लगेंगी। स्वास्थ्य में सुधार महसूस करेंगें। रूके हुए कार्य भी गति पकड़ेंगें।

15 जुलाई तक सूर्य आपकी राशि से तीसरे भाव में रहेंगें। सूर्य भी आपके लिये शुभ फलदायी रहने वाले हैं। जुलाई माह के उतर्राध में सूर्य कर्क राशि में बुध व राहू के साथ गोचर करेंगें। राहू के साथ होने से ग्रहण दोष भी बन रहा है। माह के उतर्राध में भी आपको भावनात्मक रूप से थोड़ा मजबूत बनने की आवश्यकता रहेगी। आत्मबल में भी इस समय कमी महसूस कर सकते हैं। कार्यों में देरी का सामना करना पड़ सकता है। मूड भी उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है।

वृष राशि
इस पूरे माह बुध आपकी राशि से पराक्रम भाव में राहू के साथ रहेंगें। भाग्य स्थान में उच्च मंगल वक्री होकर बैठे हैं। कुल मिलाकर जुलाई में आपको अपनी मेहनत पर अधिक भरोसा रखने की आवश्यकता है भाग्य के भरोसे न बैठें।

दूसरों पर भरोसा करके इस समय चलेंगें तो धोखा खा सकते हैं। संभव है दूसरे आपकी उम्मीदों पर खरे न उतरें। यह समय आपके लिये मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने वाला रहेगा। हो सकता है अनुकूल परिणाम न मिलने से आप चिंतित हों। हमारी सलाह है कि ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें आपको राहत मिलेगी। किसी भी परिस्थिति में साहस व उम्मीद को न छोड़ें। क्योंकि माह के पूर्वाध में ही कुछ अच्छे बदलाव भी आपको देखने को मिलेंगें।

माह के पूर्वाध में 5 जुलाई को शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से चतुर्थ भाव में हो रहा है जहां वे माह के अंत तक बने रहेंगें। 10 जुलाई को बृहस्पति जो कि आपकी राशि से रोग व शत्रु घर में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं मार्गी हो रहे हैं। 15 जुलाई तक सूर्य आपकी राशि धन भाव में बने रहेंगें। कुल मिलाकर आपके लिये यह समय धन लाभ के संकेत कर रहा है।

पर्सनल लाइफ में भी रिश्ते मधुर रहने के संकेत आपके लिये हैं। स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। घर में कुछ नया हो सकता है। कार्यस्थल से कद व पद में उन्नति का समाचार भी प्राप्त हो सकता है। लंबे समय से जिन कार्यों को बनने में दिक्कत आ रही थी उनके पूरे होने की संभावनाएं भी बनती हुई दिख सकती हैं।

माह के उतर्राध में सूर्य आपकी राशि से पराक्रम भाव में आ रहे हैं। यदि आपने यात्रा कि योजना अभी तक नहीं बनाई है तो यह एकदम उचित समय हैं। अपना बैग तैयार रखें यात्रा के योग बन रहे हैं। हालांकि माता का स्वास्थ्य आपके लिये चिंता का सबब बन सकता है या फिर हो सकता है कि किसी नई जगह पर जाने की चिंता आपको सताए। कहते हैं ना कि जो होता है अच्छे के लिये होता है। जुलाई महीने में आप भी कुछ ऐसा ही महसूस कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement