धनु राशि
धनु राशि वालों के लिये सेहत में उतार-चढ़ाव के संकेत मिल रहे हैं। इस समय आपको सतर्क रहना चाहिए विशेषकर रक्त व जोड़ों संबंधी परेशानियों से बचकर रहें। यदि कोई सर्जरी पैंडिंग है तो इसे लंबे समय तक न टालें। रोमांटिक लाइफ में समय आपके लिये अनुकूल कहा जा सकता है। कोई उतार-चढ़ाव के संकेत नहीं है आपकी लाइफ सामान्य रहेगी।
हालांकि प्रपोज करने के लिहाज से आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। एक दूसरे को थोड़ा और टाइम देंगें तो बेहतर रहेगा। विवाहित जातकों के लिये यह समय थोड़ा चुनौतिपूर्ण रह सकता है। करियर की बात करें तो व्यवसायी जातकों के लिये समय थोड़ा चैलेंजिंग है लेकिन जो नया काम शुरु करना चाहते हैं वह आगे बढ़ सकते हैं अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
खासकर काफी आगे की सोचकर कुछ करेंगें तो लोंग टर्म में परिणाम बहुत अच्छे मिलेंगें। नौकरीशुदा जातकों के लिये भी उन्नति का समय है। जो जातक अभी रोजगार की तलाश में हैं उन्हें भी कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। फाइनेंशियली आपकी स्थिति काफी अच्छी रहने के आसार हैं। हालांकि स्वास्थ्य पर इस माह आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन कहते हैं ना कि हेल्थ इज वेल्थ। स्वास्थ्य है तो सब कुछ है।
मकर राशि
मकर राशि वालों की सेहत इस महीने सामान्य बनी रहने के आसार हैं बस अपनी फिटनेस का ध्यान रखें। मानसिक तौर पर थोड़े चिंतित हो सकते हैं। ध्यान व योग क्रियाओं से आपको काफी राहत मिलेगी। रोमांटिक लाइफ के लिये समय सामान्य रहेगा।
जो जातक अपने दिल की बात किसी खास तक पंहुचाना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपकी शादीशुदा लाइफ भी सहज व आनंदमयी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। करियर के मामले में बिजनेस करने वाले जातकों के लिये समय अनुकूल रहेगा। इस समय आपको अपेक्षित लाभ, ग्रोथ मिल सकता है। स्टार्ट अप करने के लिये भी शुभ समय कहा जा सकता है।
जो जातक नौकरीशुदा हैं उनके लिये भी यह समय काफी अच्छा कहा जा सकता है। छुट्टियों लेकर कहीं घुमने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। कुछ जातकों को नौकरी ऑफर मिल सकता है। फाइनेंस की बात करें तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के आसार तो हैं लेकिन इसके लिये आपको हो सकता है थोड़ा इंतजार करना पड़े। यदि आप शॉर्ट कट के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इससे बचे जो हाथ में है वह भी गवां सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में