Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. मासिक राशिफल: जानें अप्रैल माह आपकी किस्मत के सितारों के लिए अच्छा है या बुरा

मासिक राशिफल: जानें अप्रैल माह आपकी किस्मत के सितारों के लिए अच्छा है या बुरा

Monthly Horoscope April 2019: हिंदू पंचाग के अनुसार अप्रैल माह हिंदू नववर्ष का आखिरी माह है। इस महीने नववर्ष संवत् 2076 आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही नवरात्र भी इसी माह पढ़ रहे है। जानें राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका अप्रैल माह।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 01, 2019 13:03 IST

2019 April Monthly Horoscope

2019 April Monthly Horoscope

धनु राशि
इस राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से यह माह अनुकूल नहीं है। ज्वाइंट पेन बढ़ने के आसार हैं। सेहत के प्रति सजग रहें। अच्छी गुणवत्ता वाले चीजों को ही ग्रहण करें। लव लाइफ के लिये भी समय अनुकूल नहीं है किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपकी रोमांटिक लाइफ में परेशानियां, उलझनें बढ़ सकती हैं। इसलिए सजग रहें।

जो जातक अपनी लव लाइफ की शुरुआत करने जा रहे उनके लिये भी सही समय नहीं है। कहने आशय यह है कि अपनी भावनाओं को फिलहाल अपने तक ही सीमित रखें। शादिशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में स्थिति भ्रामक रह सकती है, अपनी खामियों को ढ़ूंढने का प्रयास करें। साथ ही साथी के बात – व्यवहार पर ध्यान दें।

व्यवसायी जातकों के लिये मुश्किल समय है, दबाव का यह दौर आपके लिये हो सकता है, जोखिमों से थोड़ा लंबा रहे, इस समय धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है। कोई निर्णय लेने में जल्दीबाजी न करें। नौकरीशुदा जातकों के लिए समय सामान्य बने रहने के आसार हैं।

लेकिन परिश्रम करने पर लाभ आपको मिल सकता है। धन की स्थिति आपके लिये सामान्य बने रहने के आसार हैं। हालांकि स्वास्थ्य के मामले में आपको कुछ धन खर्च भी करना पड़ सकता है।

मकर राशि
इस राशि के जातकों को अप्रैल माह में स्वास्थ्य के मामले में सावधान रहने की आवश्यतका है। विशेषकर तरल पेय पदार्थों का सेवन करें पानी की कमी न होने दें। मकर राशि के जातकों का यह समय लव लाइफ में थोड़ा चुनौतियों भरा रहने वाला है।

गलती करने से बचे साथ ही अपनी गलतियों को ढ़ूंढे व उन्हें दूर करने का प्रयास करें, जो जातक अपने दिल की बात किसी से कहना चाहते हैं वे सीधे-सीधे कहने से इस समय बचें तो बेहतर रहेगा।

शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा, जीवनसाथी से आपके रिश्ते मधुर रहने की उम्मीद लगा सकते हैं। फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा कुछ न करे कि इस मधुरता में विष धुल जाए।

व्यापारी वर्ग के लिये समय अनुकूल रहने के आसार हैं। यदि व्यापार के संबंध में कोई निर्णय लेने की सोच रहे हैं तो ले सकते हैं, लेकिन एक बार अच्छी तरह से सोच- विचार लें।

नौकरीशुदा जातकों के लिये भी मौका न चूकने वाला समय है इसका भरपूर लाभ उठाएं। लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहा है। भाग्य आपको साथ देगा। धन के मामले में यह समय उत्तम है। धन प्राप्ति के नये स्त्रोत विकसित हो सकते हैं, धन लाभ के संकेत आपके लिये मिल रहे हैं। लेकिन ज्यादा लालच के चक्कर में कोई भूल न कर बैठे। इसलिए थोड़ा सावधान रहें।

 अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement