कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिये राशि स्वामी शनि का लाभ घर में होना व आपकी ही राशि में मंगल का होना आपके स्वास्थ्य को काफी बेहतर बना रहा है। जो जातक पहले से स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी से झूझ रहे हैं वे एक अच्छे स्वास्थ्य की उम्मीद लगा सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखें आप काफी अच्छा महसूस करेंगें।
वहीं बात करें रोमांटिक लाइफ की तो बुध का दसवें स्थान में वक्री होकर गुरु व सूर्य के साथ होना आपके लिये माह के पहले हिस्से में जहां स्थिति थोड़ी सामान्य बनी रहेगी लेकिन माह के दूसरे हिस्से में आप एक नई ताजगी अपने रिश्तों में महसूस करेंगें। शादीशुदा लाइफ की बात करें तो आपका दांपत्य जीवन काफी मधुर रहने की उम्मीद की जा सकती है।
प्रोफेशनल लाइफ में जो जातक किसी तरह की असमंजस में पड़े थे कि यह करें या न करें तो उन्हें इससे आगे बढ़कर अपने निर्णय को अमल में लाना चाहिए। कुल मिलाकर अपने आइडियाज़ को फ्लोर पर लाने का समय है। नौकरीशुदा जातकों के लिये समय काफी अच्छा है।
आपको अपने अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। जो जातक लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं उन्हें भी इस माह खुशखबरी मिल सकती है। वहीं फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो दिसंबर माह आपके लिये धन वृद्धि के संकेत कर रहा है।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिये राशि स्वामी बृहस्पति हैं जो कि भाग्य स्थान में वक्री बुध व सूर्य के साथ गोचर कर रहे हैं। स्वास्थ्य के मामले में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं। पेय पदार्थों के सेवन पर ध्यान दें। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो चंद्रमा का छठे घर में होना उन जातकों के लिये निर्णायक रहने वाला है जो जातक लंबे समय से रिश्तों को बेहतर बनाने के लिये प्रयास कर रहे हैं लेकिन किसी तरह की कामयाबी नहीं मिल रही।
कुल मिलाकर आर-पार का समय आपके लिये है। जो जातक किसी के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं उनके लिये सलाह है अभी अपनी भावनाओं पर काबू रखेंगें तो बेहतर रहेगा। शादीशुदा लाइफ की बात करें तो यदि रिश्तों किसी तरह से उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं तो आप बेहतरी की ओर बढ़ रहे हैं गति भले धीमी हो लेकिन संबंध सुधार की ओर हैं। बात करें आपके करियर की तो दिसंबर माह आपके लिये सामान्य बने रहने के आसार हैं।
शुरुआत में जहां आपके लिये धंधा थोड़ा मंदा रह सकता है वहीं माह के दूसरे हिस्से में आपको काम में तेजी भी दिखाई देगी। नौकरीशुदा जातकों के लिये भी भाग्य अनुकूल योग बना रहा है इसलिये माह अच्छा रहने वाला है। जो जातक अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें भी भाग्य व पराक्रम के बल पर करियर में ब्रेक मिल सकता है। अपने प्रयास जारी रखें। वहीं फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद कर सकते हैं।
हालांकि खर्च भी आपके बढ़ सकते हैं लेकिन प्रबल संभावनाएं हैं कि यह किसी मांगलिक कार्य में खर्च हों। अनावश्यक खर्चों से जितना बचेंगें उतना लाभकारी रहेगा। लाभ प्राप्ति के योग दिसंबर माह में आपके लिये बन रहे हैं। इसलिये एक बेहतर फाइनेंशियल कंडीशन 2018 का यह अंतिम माह आपको दे रहा है।