Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. December 2018 Monthly Horoscope: साल का आखिरी महीना इस राशियों का चमका जाएगा भाग्य, लेकिन ये रहें सतर्क

December 2018 Monthly Horoscope: साल का आखिरी महीना इस राशियों का चमका जाएगा भाग्य, लेकिन ये रहें सतर्क

December 2018 Monthly Horoscope: दिसबंर माह के शुरुआत में ही सूर्य वृश्चिक राशि में होगा। इसके अलावा गुरु तथा बुध भी इसी राशि में होगे। जिसका हर राशि के जातकों पर अधिक प्रभाव पड़ेगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका यह माह।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 02, 2018 17:36 IST

December 2018 Monthly Horoscope:

December 2018 Monthly Horoscope:

सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य इस समय चतुर्थ भाव में विराजमान हैं। स्वास्थ्य बेहतर रहने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि हृद्य व फेफड़ों से संबंधित पीड़ित जातक थोड़ा ध्यान रखें आपके लिये लापरवाही मुश्किलों को बढ़ा सकती है।

लव लाइफ की बात करें तो पंचम भाव में शनि के मौजूद व पंचम भाव के स्वामी गुरु के सूर्य व बुध के साथ चौथे घर में होने से अभी तक रोमांटिक लाइफ में जिन उतार-चढ़ावों का सामना आप कर रहे हैं दिसंबर माह में उनमें एक स्थिरता, एक ठहराव की उम्मीद लगा सकते हैं।

शादीशुदा लाइफ की बात करें तो जिन जातकों के बीच किसी तरह की गलतफहमियां बढ़ रही हैं उन्हें थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। यदि आपको लगता है कि बस बहुत हो चुका तो ऐसे में परिजनों की मध्यस्ता से मसलों को सुलझाने का प्रयास करें लेकिन यह भी कारगर नहीं लगता तो आपके लिये निर्णय लेना भी सही रहेगा। करियर के मामले में बात करें तो निर्णय लेने में थोड़ा दुविधा का सामना करना पड़ सकता है लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है।

धन निवेश के मामले में विवेक से लिया गया फैसला आपके लिये लाभकारी रहेगा। नौकरीशुदा जातकों के लिये भी समय अच्छा रहेगा। हालांकि जॉब चेंज का जो विचार बना रहे हैं उनके लिये सलाह है कि इस समय यह डिसीज़न न ही लें तो बेहतर रहेगा।

नौकरी की तलाश करने वाले जातकों के लिये भी समय अच्छा रहेगा। वहीं फाइनेंस की बात करें तो काफी अच्छी स्थिति रहने की उम्मीद कर सकते हैं। पैसा धीमी गति से आयेगा लेकिन आयेगा साथ बचत संबंधी प्रयास भी सफल हो सकते हैं।

कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिये हेल्थ की बात करें तो हेल्थ के स्वामी बुध वक्री होकर सूर्य व गुर के साथ तीसरे घर में गोचर कर रहे हैं। लंबे समय से जो बिमारी से पीड़ित हैं सेहत में सुधार तो होगा लेकिन थोड़ा धीमी गति से होगा।

किसी नई तरह की बिमारी से पीड़ित होने की संभावनाएं नज़र नहीं आ रही जो आपके लिये काफी अच्छी बात है। कुल मिलाकर हेल्थ सामान्य कहा जा सकता है। लव लाइफ की बात करें सुख भाव में पंचम भाव के स्वामी शनि का होना व पांचवें घर में केतु का होना पारिवारिक जीवन में किसी कलह के संकेत कर रहा है।

किसी खास दोस्त से के माध्यम से अपनी गलतफहमियों को भी दूर कर सकते हैं। विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन की बात करें तो आपकी मैरिड लाइफ दिसंबर माह में काफी अच्छी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं करियर की बात करें तो व्यवसायी जातकों के लिये दिसंबर माह अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है। नौकरीशुदा जातकों की बात करें तो आप जिस खुशखबरी को सुनने की उम्मीद कर रहे हैं वह मिल तो सकती है लेकिन उसके लिये आपको इतंजार करना पड़ सकता है।

धन निवेश के मामले में इस समय थोड़ा सोच समझकर निर्णय लें। जल्दबाजी में नुक्सान उठाना पड़ सकता है। फाइनेंस की बात करें बचत करने में कामयाबी मिल सकती है। दिसंबर माह में आमदनी काफी अच्छी रहेगी। आपके लिये सलाह यह है कि अपने खर्चों पर काबू पाकर अच्छी बचत करने में कामयाबी मिल सकती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement