Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. December 2018 Monthly Horoscope: साल का आखिरी महीना इस राशियों का चमका जाएगा भाग्य, लेकिन ये रहें सतर्क

December 2018 Monthly Horoscope: साल का आखिरी महीना इस राशियों का चमका जाएगा भाग्य, लेकिन ये रहें सतर्क

December 2018 Monthly Horoscope: दिसबंर माह के शुरुआत में ही सूर्य वृश्चिक राशि में होगा। इसके अलावा गुरु तथा बुध भी इसी राशि में होगे। जिसका हर राशि के जातकों पर अधिक प्रभाव पड़ेगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका यह माह।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 02, 2018 17:36 IST

December 2018 Monthly Horoscope:

December 2018 Monthly Horoscope:

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिये हेल्थ की बात करें तो आपकी राशि के स्वामी बुध छठे घर में सूर्य व गुरु के साथ वक्र होकर गोचर कर रहे हैं। विशेषकर शुरुआती पंद्रह दिन आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। जो जातक हृद्य, फेफड़ों संबंधी दिक्कतों से परेशान हैं उनके लिये लापरवाही भारी पड़ सकती है।

वहीं लव लाइफ की बात करें शुक्र आपकी राशि से पंचम भाव में विराजमान हैं जिससे काफी अच्छी रोमांटिक लाइफ की उम्मीद कर सकते हैं। जो जातक पहले से रिलेशनशिप में हैं उनके लिये विवाह के बंधन में बंधने के योग बन रहे हैं।

जो जातक किसी खास के लाइफ में आने का इंतजार कर रहे हैं उनका इतंजार भी खत्म हो सकता है। वहीं दांपत्य जीवन की बात करें तो किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपके दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। इसलिये किसी के बहकावे में न आकर अपने मसलों को अपने आप शॉर्टआउट करने का प्रयास करें। करियर की बात करें तो आप जिन परेशानियों को अभी तक फेस कर रहे थे हो सकता है माह के शुरुआती दिनों में वे बरकरार रहें लेकिन माह के उतर्राध में हालात काफी बेहतर होने की उम्मीद लगा सकते हैं।

नौकरीशुदा जातक भी रुटीन लाइफ में कुछ परिवर्तन करने का विचार बना सकते हैं। जॉब चेंज का अवसर भी आपको मिल सकता है। नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को भी माह के अतिंम दिनों में सफलता मिल सकती है। फाइनेंस की बात करें दिसंबर माह इस मामले में काफी अच्छे संकेत कर रहे हैं। इस माह अपनी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिये दिसंबर माह हेल्थ के मामले में देखा जाये आपको हेल्थ संबंधी किसी तरह का रिस्क न लेने के संकेत कर रहे हैं। जरा भी शंका लगे तो अच्छे से जांच करवाकर अपनी शंकाओं का निदान कर सकते हैं। क्योंकि आपके लिये इस समय कहीं न कहीं एक भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। मामला शायद कुछ भी न हो लेकिन उसके होने का भय आपको खाये जा रहा हो इसलिये इस भ्रम को दूर करने के लिये चिकिस्तीय परामर्श अवश्य लें।

लव लाइफ की बात करें तो पंचम भाव बुध, गुरु व सूर्य के होने व मंगल के अष्टम भाव में होने से परेशानियों वाला समय रह सकता है। धैर्य के साथ समय को व्यतीत करें। वहीं शादीशुदा लाइफ की बात करें सप्तम भाव में केतु का होना आपकी शादीशुदा लाइफ में गलतफहमियां बढ़ने के संकेत कर रहे हैं।

बेहतर रहेगा अपने मसलों को बातचीत के माध्यम से सुलझा लें। वहीं व्यवसाय की बात करें तो इस माह आपका व्यवसाय काफी अच्छी ग्रोथ के संकेत कर रहा है। नौकरीशुदा जातक भी जॉब चेंज की उम्मीद कर सकते हैं। अष्टम मंगल आपके लिये प्रसिद्धि के योग भी बना रहे हैं।

लंबे समय से नौकरी की तलाश करने वाले जातकों के लिये भी सफलता के योग बन रहे हैं। वहीं फाइनेंस के मामले में लाभकारी माह आपके लिये रह सकता है। पैतृक संपत्ति या फिर रूके हुए धन की वापसी की तो कोई खास उम्मीद नहीं है लेकिन यदि कहीं पर आपने धन निवेश किया है तो उससे काफी अच्छा लाभ आपको मिल सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement