Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. मेष प्रेम राशिफल 2021: लव लाइफ के लिए है परीक्षा की घड़ी, मगर मिल सकती है ये सौगात

मेष प्रेम राशिफल 2021: लव लाइफ के लिए है परीक्षा की घड़ी, मगर मिल सकती है ये सौगात

अगर आपकी राशि मेष और आप जानना चाहते हैं कि साल 2021 में आपकी लव लाइफ का अंजाम क्या होगा, तो पढ़िए ये खबर...

Written by: Anil Kumar Thakkar
Updated : January 08, 2021 21:11 IST
mesh prem rashifal varshik Aries Love Horoscope 2021 yearly Aries Love Horoscope 2021: The test of l
Image Source : INDIA TV  मेष प्रेम राशिफल 2021: लव लाइफ के लिए है परीक्षा की घड़ी, मगर मिल सकती है ये सौगात

मेष राशि का प्रेम राशिफल 2021: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और अब आप जानना चाहते हैं कि इस  नए साल में आपकी लव लाइफ कैसी बीतेगा तो हम बता दें, प्रेम राशिफल 2021 के अनुसार मेष राशि के लोगों के लिए यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। आपके प्रेम जीवन में कुछ अच्छे पल आएंगे और आप एक दूसरे के साथ अच्छा जीवन बिताएंगे। वर्ष की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर जरूर हो सकती है लेकिन अप्रैल से जून और फिर अगस्त से सितंबर के मध्य में आपकी लव लाइफ बिल्कुल अनुकूल रहेगी और आप प्यार की पींगे बढ़ाएंगे। आपका प्रेम जीवन मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा और इस समय में एक दूसरे को बहुत अच्छे तरीके से समझ पाएंगे। यही वजह आपके प्रेम जीवन को और भी अधिक मजबूत बना देगी। जून-जुलाई के बीच एक दूसरे से झगड़ा होने की संभावना बन सकती है! इसलिए थोड़ा समझदारी से काम लेंगे तो बेहतर होगा।

मेष वार्षिक राशिफल 2021: आप परिवार संग बिताएंगे अच्छा समय, बस रखना होगा इन बातों का ख्याल

रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश करनी होगी

प्रेम राशि फल 2021 के अनुसार आपकी राशि से दूसरे भाव पर राहु का प्रभाव रहेगा। जिसके परिणाम स्वरूप आप अपनी प्यारी मीठी बातों में अपने प्रियतम को लुभाने का प्रयास करेंगे और वह आपसे खुश रहेंगे। ग्रहों की स्थिति अनुकूल न होने से सितंबर से नवंबर के मध्य में स्थितियां काफी कठिन हो सकती हैं। ऐसे समय में आपको एक दूसरे के प्रति विश्वास के साथ आगे बढ़ना होगा और किसी भी मामले को तूल देने की बजाय आपसी समझदारी से रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करनी होगी। यह समय एक तरीके से यह आपके प्यार की परीक्षा की घड़ी होगी, इसलिए एक दूसरे के प्रति कुछ भी गलत बोलने या बहस बाजी करने से बचना अच्छा होगा।

हो सकता है प्रेम विवाह

इसके बाद से वर्ष के अंत तक का समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। सबसे अच्छी बात यह है कि कुछ खुश किस्मत लोगों को वर्ष के अंत में प्रेम विवाह की सौगात मिल सकती है। अर्थात् उनका मनचाहा जीवनसाथी उन्हें प्राप्त हो सकता है।

वार्षिक राशिफल 2021: धन, नौकरी, कारोबार को लेकर 5 राशियों के लिए बेहतरीन रहेगा नया साल, जानें अन्य का हाल

ज्योतिष आकलन - अनिल ठक्कर

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement