Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. आज बुध कर रहा है मेष राशि में प्रवेश, इस 4 राशियों पर पड़ सकता है बुरा असर

आज बुध कर रहा है मेष राशि में प्रवेश, इस 4 राशियों पर पड़ सकता है बुरा असर

24 अप्रैल, शुक्रवार को देर रात 2 बजकर 35 मिनट पर बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 9 मई की सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक यहीं पर रहेंगे । आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार बुध तर्क, संवाद, गणित, चतुरता, मित्र और वाणी के देवता हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 24, 2020 10:29 IST
बुध कर रहा है मेष राशि में प्रवेश
बुध कर रहा है मेष राशि में प्रवेश 

वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और शुक्रवार का दिन है । प्रतिपदा तिथि सुबह 10 बजकर 2 मिनट तक रहेगी | इसके साथ ही 24 अप्रैल, शुक्रवार को देर रात 2 बजकर 35 मिनट पर बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 9 मई की सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक यहीं पर रहेंगे ।  आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार बुध तर्क, संवाद, गणित, चतुरता, मित्र और वाणी के देवता हैं। बिजनेस और वाणी संबंधी कार्यों के लिये जन्मपत्रिका में बुध का ही आंकलन किया जाता है। इनकी दिशा पूर्व है और इनका तत्व पृथ्वी है। साथ ही यह मिथुन और कन्या राशि के स्वामि है। कन्या इनकी उच्च राशि है जबकि मीन इनकी नीच राशि मानी जाती है। इनके अधिदेवता भगवान विष्णु हैं । बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है अर्थात ग्रहों की संगति के अनुरूप ही यह फल देते है।

यदि बुध ग्रह शुभ ग्रहों के साथ होते है तो यह शुभ फल देते है और क्रूर ग्रहों की संगति में अशुभ फल देते है । 27 नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है। इसके अलावा वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह का संबंध वाणिज्य, लेखन, एंकरिंग, वकील, पत्रकारिता, कथा वाचक, प्रवक्ता आदि से है । साथ ही इन्हे व्यापार के देवता तथा व्यापारियों के रक्षक माना जाता है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि 

बुध आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे । पहला स्थान लग्न का, यानी स्वयं का होता है। बुध के इस गोचर से आपको राजा के समान सुख प्राप्त होगा | आपके पास भौतिक सुख-सुविधाएं बनी रहेंगी। साथ ही जीवन में आपको भरपूर यश-सम्मान मिलेगा। इसके अलावा जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और पैसों के मामले में आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। 9 मई तक इस राशि की महिलाओं के लिये भी स्थिति अच्छी रहेगी | आपको करियर में लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही आपकी संतान को भी लाभ के अवसर मिलेंगे। अतः 9 मई तक बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए -आपको हरे रंग के कपड़े पहनना अवॉयड करना चाहिए । 

वास्तु टिप्स: जानिए मिट्टी से बनी चीजों को किस दिशा पर रखना होता है शुभ

वृष राशि 
बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। इसे व्यय स्थान भी कहते हैं। इससे कर्ज, परदेश गमन, शैय्या सुख आदि का विचार किया जाता है। बुध के इस गोचर से आपको परिवार का सुख मिलेगा। धन के मामले में भी स्थिति 9 मई तक ठीक रहेगी। साथ ही इस दौरान आपको मान-सम्मान और प्रसिद्धि मिलेगी। इसके अलावा आपको शैय्या सुख भी प्राप्त होगा। जीवनसाथी से आपको भरपूर सुख-सहयोग मिलेगा। हालांकि इस दौरान आपको अपने काम पूरा करने के लिये आलस्य को त्यागना पड़ेगा और साथ ही झूठ का सहारा लेने से आपको बचना चाहिए। अतः 9 मई तक बुध के शुभ फलों को बनाये रखने के लिये झूठे वादे और क्रोध करने से बचें । 

मिथुन राशि 
बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। इसे लाभ भाव कहते हैं। इससे मित्र, बहू-जँवाई, भेंट-उपहार, लाभ, आय के तरीके, पिंडली के बारे में जाना जाता है। बुध के इस गोचर से 9 मई तक आपकी आमदनी मे आपके मेहनत के हिसाब से लाभ होगा।  आप इस दौरान थोड़े शर्मीले स्वभाव के रहेंगे, लेकिन आप अपने कार्यों को ठीक से पूरा कर लेंगे। इस दौरान आपकी संतान शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहेगी।  अतः 9 मई तक बुध के शुभ फल पाने के लिये गले में ताम्बें का पैसा धारण करें ।

कर्क राशि 
बुध आपके दसवे स्थान पर गोचर करेंगे। इसे कर्म स्थान कहते हैं। इससे पद-प्रतिष्ठा, बॉस, सामाजिक सम्मान, कार्य क्षमता, पितृ सुख, नौकरी व्यवसाय, आदि के बारे में पता चलता है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आप प्रसन्नचित्त रहेंगे। इस दौरान आपको अपने काम से और कार्यस्थल से बहुत लगाव होगा। आप व्यवहार कुशल बने रहेंगे और आपकी प्रतिभा में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आप सबके चहेते भी होंगे। आपको अपने कामों में दूसरों से हर समय मदद मिलेगी। आपके पास हर तरह के सुख-साधन भी मौजूद होंगे। साथ ही 9 मई तक बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये शनि के उपाय करें | 

सिंह राशि
बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे।  इसे भाग्य स्थान कहते हैं। यह भाव आध्यात्मिक प्रगति, भाग्योदय, बुद्धिमत्ता, गुरु आदि के बारे में बताता है। बुध के इस गोचर से बुध के इस गोचर से आपका भाग्योदय होगा, मुहावरों की भाषा में कहें तो बिल्ली के भाग्य से छींका टूटेगा। इससे आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। आप अपने परिवार का पूरा ख्याल रखेंगे। आपको धन का लाभ मिलेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। इसके अलावा आपको अपनी मेहनत का उचित फल मिलेगा। अपनी मेहनत के बल पर आप सब कुछ करने में सक्षम होंगे। साथ ही 9 मई तक बुध के शुभ फल पाने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये लोहे की लाल रंग की गोलियां अपने पास रखें |

कन्या राशि 
बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से 9 मई तक आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से आप फिट रहेंगे। आपकी बौद्धिक क्षमता मजबूत रहेगी। अतः 9 मई तक बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये पूजा का स्थान बार बार न बदलें | 

तुला राशि
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। सातवां स्थान जीवनसाथी का होता है। बुध के इस गोचर से बुध के इस गोचर से आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। | इस दौरान आपकी कलम की ताकत बड़े से बड़े शत्रु को भी परास्त करने का काम करेगी | इसके अलावा कोर्ट-कचहरी के मामले में चीज़ें आपके पक्ष में रहेगी | साथ ही पैसों के मामले में भी थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक ही रहेगी। अतः 9 मई तक बुध के अशुभ फलों से बचने के लिये और जीवनसाथी के साथ अपने संबंधों को ठीक रखने के लिये  गले में मोती धारण करें | 

वृश्चिक राशि 
बुध आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से 9 मई तक आपकी वाणी बहुत ही प्रभावशाली रहेगी। लोग आपकी बातों से इम्प्रेस होंगे और आपकी काम में मदद भी करेंगे। इस दौरान आपके फ्रेंड सर्कल में भी कुछ नए लोग शामिल होंगे। साथ ही इस बीच आप जितना धैर्य बनाकर रखेंगे, आपके लिये उतना ही अच्छा होगा। इसके अलावा शिक्षा, लेखन और कृषि क्षेत्र से संबंधित लोगों को 9 मई तक लाभ के कई मौके मिलेंगे। आपको बस उन मौकों को पहचानने की जरूरत है। अतः 9 मई तक स्थिति को अपने पक्ष में बनाये रखने के लिये  घर की किसी महिला को बाएं हाथ में चांदी का छल्ला पहनना चाहिए । 

धनु राशि 
बुध आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से 9 मई तक आप बहुत खुश रहेंगे। लोग आपकी बातों को तरजीह देंगे। आपके परिवार में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको धन लाभ भी हो सकता है। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा। आपको किसी पैतृक सम्पत्ति से फायदा हो सकता है। जिन लोगों ने अपने घर में गाय पाल रखी है, उनकी संतान और जीवनसाथी के लिये भी स्थिति अच्छी रहेगी। अतः 9 मई तक हर तरह से अपनी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिये  गले में ताम्बे का पैसा धारण करें या गाय की सेवा करें | 

मकर राशि
 बुध आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। इसे मातृ स्थान भी कहते हैं। इससे मातृसुख, गृह सौख्‍य, वाहन सौख्‍य, बाग-बगीचा, जमीन-जायदाद, आदि का विचार किया जाता है। बुध के इस गोचर से आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। भूमि-भवन का लाभ और वाहन का सुख मिलेगा। सरकारी कामों में भी आपको लाभ मिलता रहेगा। साथ ही सरकार में आपको उच्च पद पर आसीन होने का मौका मिल सकता है। परिवार में बढ़ोतरी होगी और सेहत भी अच्छी रहेगी। इस दौरान आपको अपनी माता से भी पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही जीवन में धैर्य आपकी स्थिति को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। अतः 9 मई तक बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये 9 मई तक नित्य मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं । 

कुंभ राशि 
बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। इसे पराक्रम का सहज भाव भी कहते हैं। इससे जातक के बल, छोटे भाई-बहन, पराक्रम, आदि का विचार किया जाता है।बुध के इस गोचर से भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे । आपको अपने कार्यों में भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा।  इस दौरान आप दूसरों के सामने अपनी बात को अच्छे से रख पायेंगे | 9 मई तक आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी। आपको अपनी मेहनत का फल जरूर प्राप्त होगा। अत: 9 मई तक बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन फिटकिरी से दांत साफ करें।

मीन राशि 
बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे । इसे धन भाव भी कहते हैं। इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, परिवार का सुख, घर की स्थिति, संपत्ति आदि के बारे में जाना जाता है। बुध के इस गोचर से 9 मई तक आपका बिजनेस अच्छा चलेगा। पैसों के मामले में आपकी स्थिति ठीक रहेगी। इस दौरान आपकी बौद्धिक क्षमता भी अच्छी रहेगी। आप खुद में मस्त रहने की कोशिश करेंगे और अपनी बोली से सारे कामों को अच्छे से पूरा कर लेंगे। साथ ही इस दौरान आपकी कलम आपकी ताकत बनेगी और आपको हर जगह सम्मान मिलेगा। अतः 9 मई तक बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और किसी भी तरह की अशुभ स्थिति से बचने के लिए अपना आचरण ठीक रखे या चन्द्र व गुरु का उपाय करें | 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement