धर्म डेस्क: भारतीय ज्योतिष के अनुसार बुध, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं। ये ज्योतिष विद्या, शिल्प, कम्प्यूटर, वाणिज्य और चतुर्थ तथा दशम स्थान के कारक हैं। ये बुद्धि और वाणी के देवता हैं। दिमाग से मेहनत वाले कार्यों पर और वाणी से किये जाने वाले कार्यों पर इनका सीधा प्रभाव पड़ता है। साथ ही शरीर में मुख्य रूप से गले और कन्धों पर इनका प्रभाव रहता है।
आपको बता दें कि 26 अक्टूबर की रात 08 बजकर 46 मिनट पर बुध तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और 1 जनवरी, 2019 मंगलवार के दिन सुबह 09 बजकर 49 तक, यानी लगभग 2 महीने 6 दिनों तक यहीं पर रहेंगे। इस बीच 17 नवम्बर को सुबह 07 बजकर 02 मिनट पर बुध वक्री भी होंगे और 6 दिसंबर को पूरा दिन पार करके देर रात 02 बजकर 54 मिनट तक वक्री ही रहेंगे। उसके बाद फिर से वृश्चिक राशि में ही मार्गी हो जायेंगे।
फिलहाल बुध के वृश्चिक राशि में इस गोचर का विभिन्न राशि वाले लोगों पर अलग-अलग असर होगा। तो किस राशि वाले लोगों पर बुध के इस गोचर का क्या प्रभाव होगा और उस स्थिति में शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। (साप्ताहिक राशिफल ( 22 से 28 अक्टूबर 2018): जानें इस सप्ताह आपके लिए कैसी रहेगी सितारों की चाल )
मेष राशि
बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से 1 जनवरी, 2019 तक आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके कन्धे मजबूत होंगे और आपको गले से संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। तो 1 जनवरी, 2019 तक बुध के शुभ फल बनाये रखने के लिए एक मिट्टी के बर्तन में साबुत मूंग भरकर, उसका ढक्कन बंद करके बहते जल में प्रवाहित कर दें। आपको अच्छे फल जरुर प्राप्त होंगे।
वृष राशि
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। साथ ही आपके धन में बढ़ोतरी होगी और आपको मुक़दमे आदि में किसी प्रकार की उलझन नहीं होगी। इसके अलावा 1 जनवरी, 2019 तक समुद्री व्यापार भी आपके लिये लाभदायक रहेगा। अतः 1 जनवरी, 2019 तक बुध के शुभ फल बनाये रखने के लिए सवा पांच मीटर हरा कपड़ा दान करें। आपके साथ सब बेहतर रहेगा। (आज सूर्य कर रहा है तुला राशि पर प्रवेश, इन राशि के जातकों को होगा बिजनेस पर भारी नुकसान )
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में