Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. आज बुध कर रहा है तुला राशि में प्रवेश, 4 राशियों का होगा भाग्योदय और 5 राशियों को रहना होगा सतर्क

आज बुध कर रहा है तुला राशि में प्रवेश, 4 राशियों का होगा भाग्योदय और 5 राशियों को रहना होगा सतर्क

6 अक्टूबर को बुध अपनी उच्च राशि कन्या को छोड़कर तुला राशि में प्रवेश करेगा। है, जहां ये 2 नवंबर तक बने रहेंगें। बुध के गोचर का समय 12:51 रहेगा। इस दौरान सभी 12 राशियों को बुध कैसे प्रभावित करेंगें। जानें राशिनुसार आपकी राशि पर पड़ने वाले प्रभावों के बारें में।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 05, 2018 18:48 IST
Mercury transit libra on 6 october 2018
Mercury transit libra on 6 october 2018

धर्म डेस्क: ज्योतिषशास्त्र में बुध ग्रह को विवेक यानि ज्ञान का कारक माना जाता है। लेखन व प्रकाशन के क्षेत्र से भी इनका संबंध माना जाता है। बुध ग्रह अक्सर सूर्य के साथ-साथ या आस-पास ही रहते हैं। 6 अक्टूबर को बुध अपनी उच्च राशि कन्या को छोड़कर तुला राशि में प्रवेश करेगा। है, जहां ये 2 नवंबर तक बने रहेंगें। बुध के गोचर का समय 12:51 रहेगा। इस दौरान सभी 12 राशियों को बुध कैसे प्रभावित करेंगें। जानें राशिनुसार आपकी राशि पर पड़ने वाले प्रभावों के बारें में।

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिये बुध का परिवर्तन सातवें स्थान में हुआ है। इस समय आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी। जहां तक संभव हो अपने मुखारविंद से कोई ऐसा वचन न कहें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। साथी के साथ संबंधों को लेकर गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं जिससे साथी से आपके अतंर्विरोध बढ़ने व घरेलू शांति भंग होने के आसार भी हैं। सरकारी कर्मचारी व अधिकारी जातक सतर्क रहें विशेषकर अपने लेन-देन का हिसाब साफ सुथरा रखें। (Navratri 2018: जानें कब से शुरु हो रहे है शारदीय नवरात्र, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना )

वृषभ राशि
आपकी राशि से बुध का गोचर छठे स्थान में हुआ है। यह समय आपके लिये शुभ कहा जा सकता है। विशेषकर संचार एवं ललित कला के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये बहुत अच्छा है। इस समय आपकी वित्तीय स्थिति बेहतर रहने के आसार हैं साथ ही शारीरिक तौर पर भी आप स्वयं को पूर्णत: स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं। अपने प्रतिद्वंदियों पर इस समय आपको विजय प्राप्त हो सकती है। यह समय आपको नाम व प्रसिद्धि भी दिला सकता है। (अक्टूबर माह में पड़ेंगे नवरात्रि, दशहरा और करवा चौथ जैसे बड़े त्योहार, देखें पूरी लिस्ट )

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement