धर्म डेस्क: बुध ग्रह के परिवर्तन का ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत महत्व माना जाता है। राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन एवं छठी राशि कन्या के स्वामी बुध परिवर्तित होकर राशिनुसार जिस भी भाव में दाखिल होते हैं उसके अनुसार परिणाम देते हैं। साथ ही बुध के साथ जिस प्रकृति का ग्रह बैठा हो तो बुध का परिणाम भी उक्त ग्रह की प्रकृति के अनुसार होता है। गत 2 जून को बुध ने राशि परिवर्तन कर मिथुन में प्रवेश किया था। अब 21 जून को फिर से बुध राशि बदल रहे हैं। आज दोपहर बाद 2 बजकर 41 मिनट पर बुध मिथुन राशि से कर्क में चले जायेंगें। ऐसे में सभी 12 राशियों के लिये बुध क्या परिणाम लेकर आ सकते हैं। जानिए।
मेष
मेष राशि वालों के बुध का परिवर्तन चतुर्थ घर में हो रहा है। आपके लिये बुध का परिवर्तन सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। जो जातक घर या गाड़ी खरीदने के लिये प्रयासरत हैं उनके लिये समय अनुकूल कहा जा सकता है। मित्रों का भी आपको पूरा सहयोग मिलने की संभावना है। मातृ पक्ष की ओर से भी आपके लिये समय अच्छा रहेगा। छोटी-छोटी यात्राएं आपको करनी पड़ सकती हैं। खर्च बढ़ने के भी आसार हैं। अपनी जेब पर नियंत्रण रखें।
ये भी पढ़ें- 21 जून राशिफल: आज इन राशियों के जातक यात्रा करने से बचें, वहीं इन 5 राशियों को मिलेगा बिजनेस में लाभ
वृषभ
आपकी राशि से तीसरे स्थान में बुध का परिवर्तन हो रहा है। यह समय आपके भाग्य में उन्नति लाने वाला रह सकता है। जो जातक नये कार्य का आरंभ करना चाहते हैं उनके लिये भी समय सौभाग्यशाली रह सकता है। इस समय आप काफी विवेकशील रहेंगें और अपनी बुद्धि व कौशल का परिचय देते हुए कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। छोटी मोटी यात्राओं के योग भी हैं। कामकाज के सिलसिले में की गई यात्राएं सफलतादायक रहने के आसार हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में