Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. 22 मार्च को मंगल कर रहा है वृष राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव

22 मार्च को मंगल कर रहा है वृष राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव

आज दोपहर 03 बजकर 05 मिनट पर मंगल वृष राशि में प्रवेश करेंगे और 7 मई को सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर भी अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 21, 2019 19:02 IST

Mars in Taurus

Mars in Taurus

सिंह राशि
मंगल आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस दौरान आपको अपने शत्रुओं से बचकर रहना चाहिए। आपको संतान सुख पाने में भी थोड़ी परेशानी आ सकती है और अगर आपकी पहले से कोई संतान है, तो उसे किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

अत: 7 मई तक अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए और सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए चूल्हे पर दूध उबालते समय ये ध्यान रखें कि दूध उबलकर बर्तन से बाहर न गिरे। इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और आपको सभी समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा।

कन्या राशि
मंगल आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपके भाग्य में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा। आप न्याय के प्रति अपनी आवाज उठायेंगे। आपकी धन-संपदा में बढ़ोतरी होगी। आपका जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहेगा। अपनी उन्नति के लिये आपको अपनी संतान से भी सहयोग मिलेगा।

आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। साथ ही आपके व्यापार में वृद्धि होगी। अतः 7 मई तक मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए बड़े भाई या बड़े भाई समान लोगों का सम्मान करें। इससे आपको शुभ फल मिलेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement