धर्म डेस्क: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 7 मई को पड़ रही है। इस तिथि को अक्षय तृतीया और आखा तीज मनाया जाता है। इसके अलावा सुबह 06 बजकर 53 मिनट पर मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 22 जून को रात 11 बजकर 23 मिनट तक यहीं पर रहेंगे।
आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार शरीर में नाभि के आस-पास का क्षेत्र मंगल का माना जाता है। मंगल की शुभ स्थिति में जहां व्यक्ति शक्तिशाली और साहसी बनता है, तो वहीं जन्मपत्रिका में मंगल अच्छी स्थिति में न होने पर समाज के विरूद्ध कामों के लिये प्रेरित करता है। वैसे तो मंगल सही मार्ग पर चलने वाला और सच्चाई का साथ देने वाला ग्रह है, लेकिन गलत के साथ यह गलत है। अतः 22 जून तक मंगल के मिथुन राशि में गोचर से आपके साथ क्या होने वाला है, आपको मंगल के कौन-से फल प्राप्त होंगे, मंगल आपकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे और उस स्थिति में शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानें इसके बारें में।
ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर बन रहा है महासंयोग, इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना साथ ही जानें पूजा विधि
मेष राशि
मंगल आपकी जन्मपत्रिका में तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से भाई-बहनों के साथ आपके संबंध ठीक बने रहेंगे। आप अपनी कोशिशों के बल पर जीवन में उन्नति करने में सफल रहेंगे। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। साथ ही आपका गृहस्थ जीवन सुखी रहेगा। अतः 22 जून तक मंगल के शुभ फलों को बनाये रखने के लिए एक चॉकलेटी रंग का कपड़ा लेकर किसी नाई या दर्जी को गिफ्ट कर दें। इससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।
वृष राशि
मंगल आपकी जन्मपत्रिका में दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर से पैसों के मामले में आपको लाभ मिलेगा। आप आर्थिक रूप से स्ट्रांग रहेंगे। 22 जून तक ससुराल पक्ष से भी धन लाभ होने के संकेत हैं। आपके पास अन्न की कभी कमी नहीं होगी। बड़े भाईयों से आपका प्रेम भाव बना रहेगा। साथ ही घर के बाकी सदस्यों के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे। अतः 22 जून तक मंगल की शुभ स्थिति बनाये रखने के लिए धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग दें। साथ ही भाईयों की हर संभव मदद करें।.... इससे आपको मिलने वाला आर्थिक लाभ बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 मई: जानें क्या कहते है इस हफ्ते आपके सितारे?
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में