धनु राशि
मंगल आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आप विद्या के क्षेत्र में आगे रहेंगे। किसी भी तरह की परीक्षाओं में आपको सफलता जरूर मिलेगी। आपके ऊपर गुरु का हाथ बना रहेगा। संतान से भी आपको हर तरह का लाभ मिलेगा। आपका विवेक बना रहेगा। साथ ही लवमेट के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। अतः 22 मार्च तक जीवन में मंगल के शुभ फल बनाये रखने के लिए आपको रात को सोते समय अपने सिरहाने पर पानी रखकर सोना चाहिए और अगले दिन उसपानी को किसी पेड़-पौधे की जड़ में डाल देना चाहिए। ऐसा करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
मकर राशि
मंगल आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने काम में माता से उम्मीद के अनुसार मदद नहीं मिल पायेगी। साथ ही भूमि- भवन और वाहन का सुख मिलने में आपको थोड़ी परेशानी आ सकती है। इसके अलावा आपको यहां एक जरूरी बात और बता दें कि जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल का गोचर जातक को अस्थायी रूप से मांगलिक बनाता है। अतः आपके चौथे स्थान पर मंगल का ये गोचर आपको 22 मार्च तक के लिये अस्थायी रूप से मांगलिक का प्रभाव देगा|
ऐसे में अगर आप शादी-शुदा हैं, तो आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि क्या आपके जीवनसाथी की कुंडली में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर हां तो ठीक है, अन्यथा सतर्क होकर आपको मंगल के इस गोचर के उपाय जरूर करने चाहिए। अतः मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए आपको बरगद के पेड़ में दूध डालना चाहिए और दूध चढ़ाने के बाद जो मिट्टी गिली हो, उससे मस्तक पर तिलक लगाना चाहिए। इससे आपकी स्थिति अच्छी रहेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में