धनु राशि
वक्री मंगल आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। वक्री मंगल के इस गोचर से आपको आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। 27 अगस्त तक आपके पास अन्न-धन बना रहेगा। आपको किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। ससुराल पक्ष से भी आपको आर्थिक रूप से हर तरह का लाभ मिलता रहेगा। दवाईयों, मशीनों या जासूसी के काम से जुड़े लोगों को इस दौरान विशेष लाभ मिलेगा। आप इस लाभ का फायदा अपने साथ दूसरों को लेने में भी सहयोग करेंगे और 27 अगस्त तक आप अपने करीबियों की हर संभव मदद करेंगे। इससे आपको भी भविष्य में फायदा होगा। तो मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 27 अगस्त तक धार्मिक कार्यों में सहयोग देते रहें और भाईयों की हर संभव मदद करें।
मकर राशि
वक्री मंगल का यह गोचर आपके पहले स्थान, यानी लग्न स्थान पर होगा और जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल का गोचर जातक को अस्थायी रूप से मांगलिक बना देता है। अतः आपके पहले स्थान पर मंगल का यह गोचर 27 अगस्त तक के लिये आपको अस्थायी रूप से मांगलिक बना देगा। ऐसे में अगर आप विवाहित हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके जीवनसाथी की जन्मपत्रिका में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर हां.... तो ठीक, वरन् सतर्क होकर आपको इस गोचर के उपाय जरूर करने चाहिए। हालांकि लग्न स्थान पर मंगल के इस गोचर से आपको भरपूर यश-सम्मान मिलेगा, धन लाभ होगा और आपके प्रेम-संबंध मजबूत होंगे। साथ ही आपकी संतान को न्यायालय से लाभ मिलेगा। तो मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अस्थायी रूप से मांगलिक दोष से बचने के लिए मन्दिर में बेसन या चने की दाल से बनी कोई चीज़ दान करें। इससे आपके भाग्य में वृद्धि होगी और शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में