Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. आज मंगल मकर राशि में होगा व्रकी, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

आज मंगल मकर राशि में होगा व्रकी, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

आज पूरा दिन पार करके देर रात 02:35 पर मंगल मकर राशि में वक्री होंगे और 27 अगस्त की शाम 07:35 तक वक्री ही रहेंगे। ज से लेकर 27 अगस्त तक इस वक्री मंगल के विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव होंगे, मंगल उनके किस स्थान पर गोचर करेंगे और मंगल की उस शुभाशुभ स्थिति में शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 26, 2018 6:29 IST

mars entered capricorn  on 26 june 2018

mars entered capricorn  on 26 june 2018

मिथुन राशि
वक्री मंगल आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल के गोचर से जातक अस्थायी रूप से मांगलिक कहलाता है, यानी मिथुन राशि वालों आपके आठवें स्थान पर मंगल के इस गोचर से आप 27 अगस्त तक टेम्पेरेरी रूप से मांगलिक कहलायेंगे। ऐसे में अगर आप विवाहित हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके जीवनसाथी की जन्मपत्रिका में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर हां... तो ठीक है, अन्यथा मंगल के इस गोचर के उपाय आपको जरूर करने चाहिए। साथ ही 27 अगस्त तक आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। हालांकि आप इस दौरान अपनी मेहनत के बल पर अपने कार्यों को करने में सफल होंगे। अतः मंगल के टेम्पेरेरी मांगलिक दोष से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए आज से लेकर 27 अगस्त तक प्रतिदिन कुत्ते को रोटी डालें।

 कर्क राशि
आपके सातवें स्थान पर वक्री मंगल का यह गोचर मिथुन राशि वालों की तरह ही आपको भी 27 अगस्त तक के लिये टेम्पेरेरी रूप से मांगलिक बना देगा। क्योंकि जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल का गोचर जातक को अस्थायी रूप से मांगलिक बना देता है। ऐसे में अगर आप विवाहित हैं तो आपको भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके जीवनसाथी की जन्मपत्रिका में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर ऐसा है तो ठीक, वरन् सतर्क होकर इस गोचर के उपाय आपको जरूर करने चाहिए। हालांकि मंगल के इस गोचर से आपकी गणित विषय में रूचि बढ़ेगी और धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा। परन्तु 27 अगस्त तक आपको अपने जीवनसाथी की तरक्की और उनकी सेहत का ख्याल जरूर रखना चाहिए। साथ ही मंगल के टेम्पेरेरी मांगलिक दोष से बचने के लिये और मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए अपनी बुआ या बहन को लाल रंग के कपड़े गिफ्ट करें और उनका आशीर्वाद लें। अगर आपकी कोई सगी बहन या बुआ नहीं है, तो रिश्ते में लगने वाली अपनी किसी बहन या बुआ को गिफ्ट कर दें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement