साल 2021 का दूसरा माह फरवरी माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह कई ग्रह राशि राशिपरिवर्तन करेंगे। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जहां 4 फरवरी को बुध मकर राशि में प्रवेश कर रहा है। वहीं 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। जानिए ज्योतिषाचार्य अनिल ठक्कर से कैसा रहेगा मकर राशि वालों के लिए फरवरी माह।
मकर फरवरी मासिक राशिफल 2021
मकर राशि के जातक जीवन में बहुत कुछ पाने की अभिलाषा रखते हैं। इसी चक्कर में कई बार वे स्वार्थी भी कहलाते हैं लेकिन वास्तव में उनके अंदर वस्तु स्थिति को समझने की अच्छी क्षमता होती है और वह जीवन को गहराई से समझ कर कुछ हासिल करना चाहते हैं। जीवन में गहरी सोच रखना और शांति से बैठना और उसके बाद आवश्यकता पड़ने पर जी जान से जुट जाना आपकी खासियत है और यही खासियत जीवन में कई मौकों पर आपकी बहुत सेवा करती है।
आप समय पड़ने पर लोगों की भलाई और परोपकार के कार्य करने से भी पीछे नहीं हटते और इसके विपरीत, कई बार केवल अपना स्वार्थ साधने के लिए भी तत्पर रहते हैं इसलिए जीवन में क्या घटित हो रहा है और क्या होने वाला है, यह आपको बहुत हद तक प्रभावित करता है। इस महीने की शुरुआत में बृहस्पति, शुक्र, सूर्य और शनि इन चार-चार ग्रहों का गठबंधन आपकी ही राशि में होगा जिससे आपको लगेगा कि मानों आप एक प्रेशर कुकर हैं और आपके दिमाग में एक साथ कई सीटियां बज रही हैं। बहुत सारे काम आपकी प्राथमिकता की सूची में होंगे लेकिन उनमें से पहले कौन सा करना है और बाद में कौन सा, यह समझना आपके लिए बड़ी टेढ़ी खीर साबित होगा।
उसके बाद 4 फरवरी को बुध महाराज जी आपकी कुंडली के प्रथम भाव में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे। यह स्थिति आप की चुनौतियों को और बढ़ाने वाली होगी क्योंकि आपकी बुद्धि किसी एक काम को लेकर बार-बार आपको सोचने पर मजबूर करेगी जिसकी वजह से इस महीने आप अनेक विचारों में उलझे रहेंगे हालांकि महीने का उत्तरार्ध आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा, जब आपके जीवन में वस्तुस्थिति बिल्कुल स्पष्ट होगी और आप अपने मार्ग पर आगे बढ़ना पसंद करेंगे।
विदेश जाने की इच्छा रखने वाले लोग इस साल के उत्तरार्ध में अच्छे नतीजे पाएंगे और कुछ ऐसे लोग होंगे, जो पहले से विदेश में रह रहे हैं, उन्हें स्वदेश लौटने का मौका मिलेगा। इस महीने आपकी यात्रा और आप अपने मुख्य बिंदुओं पर फोकस करने में कामयाब रहेंगे।