साल 2021 का दूसरा माह फरवरी माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह कई ग्रह राशि राशिपरिवर्तन करेंगे। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जहां 4 फरवरी को बुध मकर राशि में प्रवेश कर रहा है। वहीं 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। जानिए ज्योतिषाचार्य अनिल ठक्कर से कैसा रहेगा कर्क राशि वालों के लिए फरवरी माह।
कर्क फरवरी मासिक राशिफल 2021
इंद्र देव के आधिपत्य वाली कर्क राशि के लोग अधिकांश कामों को दिमाग की जगह दिल से करना पसंद करते हैं क्योंकि वह अत्यंत भावुक होते हैं। अपने आसपास के लोगों की देखभाल करना उनकी सहायता करना, उनके साथ समय बिताना उनकी कोमल भावना होती है। इसी वजह से वह अनेक लोगों के प्रिय होते हैं और परिवार के प्रति समर्पित होते हैं लेकिन कई बार बहुत ज्यादा चिंता मग्न रहते हैं जिसकी वजह से अपना स्वास्थ्य और अपनी तरक्की की राह में बाधा डाल देते हैं।
फरवरी का महीना आपके लिए अनेकों ऐसे अवसर लेकर आ रहा है, जब आपको स्वयं को परखने की आवश्यकता पड़ेगी। आपको यह जानना होगा कि कहां आपको दिल से काम लेना है और कहां दिमाग से और त्वरित निर्णय लेने से ही आपको सफलता मिलने के योग बन पाएंगे। आपकी राशि से सप्तम भाव में चार ग्रहों की स्थिति होने के कारण मानसिक रूप से आप काफी दबाव में रहेंगे। अनेक कामों को करने का प्रेशर आप पर हावी रहेगा, जिसकी वजह से आपको किसी सहायक की आवश्यकता पड़ेगी या कोई ऐसा जो ऐसी स्थिति में आपका साथ दे सके और आपका मार्गदर्शन कर सके ताकि आप इन चुनौतियों से बाहर निकल कर आ सकें।
कर्क राशि के वे लोग जो विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें इस महीने इस बारे में विचार नहीं करना चाहिए क्योंकि ग्रहों की स्थिति आप के पक्ष में नहीं हैं और यदि आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो आपको आर्थिक और शारीरिक हानि उठानी पड़ सकती है। फरवरी महीने का पूर्वार्ध अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा। उत्तरार्ध में धन की हानि के योग बनेंगे इसलिए आपको सावधानी के साथ अपने धन का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस महीने आपकी कोई महत्वपूर्ण अभिलाषा भी पूरी हो सकती हैं जिसके पूरा होने से आप दिल से प्रसन्न होंगे और अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करने का मजा लेंगे। आपके मन में धार्मिक विचार भी आएंगे और राजनीति के क्षेत्र में आपकी रूचि जागेगी। आप पूजा-पाठ को पूरे मन से करेंगे और आपके मन में विचार आएगा कि किसी मंत्र को सिद्ध कर लिया जाए। ऐसी सभी बातें इस महीने आपके दिमाग में आएंगी और यदि आप इस दिशा में प्रयास करेंगे तो आपको सफलता भी मिल सकती है।