Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. जून का राशिफल: इस माह इन राशियों की लाइफ में है संकट के बादल, रहें थोड़ा सतर्क

जून का राशिफल: इस माह इन राशियों की लाइफ में है संकट के बादल, रहें थोड़ा सतर्क

जून माह की शुरुआत हो चुकी है। यह माह कुछ राशियों के लिए ठीक नहीं होगा। इस माह कई अशुभ योग बन रहा है। जिसके कारण  मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए यह माह शुभ नहीं होगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 01, 2018 14:24 IST

June 2018 monthy horoscope june 2018

June 2018 monthy horoscope june 2018

धनु राशि
धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं। जो कि इस समय लाभ घर में वक्री चल रहे हैं। जून का माह आपके लिये उत्साहजनक नहीं कहा जा सकता। लाभ आपको सामान्य ही मिलने के आसार हैं लेकिन आपकी राशि में शनि चंद्रमा विषयोग भी बना रहे हैं जो किसी अप्रिय घटना के संकेत भी कर रहे हैं इसलिये आपके लिये सलाह है कि थोड़ा सचेत रहें।

आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर भी इस माह जाना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान अनावश्यक धन व्यय के योग हैं बचने का प्रयास करें। आपकी राशि से करियर के स्वामी बुध हैं जो छठे घर में मौजूद हैं। व्यवसायी हों या नौकरीशुदा जातक, कामकाजी जीवन में जून का महीना आपके लिये चुनौतियों भरा रह सकता है। विशेषकर अपने प्रतिद्वंदियों से आपको कड़ी चुनौतियां मिल सकती हैं। आपकी राशि से धन के स्वामी शनि बनते हैं जो कि आपकी ही राशि में वक्र हैं।

जून का माह आर्थिक रूप से आपके लिये सामान्य बने रहने के आसार हैं। आपकी राशि में शनि और चंद्रमा की युति विषयोग बना रही है। वहीं सूर्य भी आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। कुल मिलाकर स्वास्थ्य के मामले में समय आपके लिये अच्छे संकेत नहीं कर रहा, आपको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपने खान-पान का ध्यान रखें। काम के साथ-साथ विश्राम भी अवश्य करें। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो जून माह में आपके रिश्ते भी जून की गर्मी की तरह एक दूसरे को झुलसाने वाले रह सकते हैं। खास कर अविवाहित प्रेमी जातकों के बीच तू-तू, मैं-मैं कुछ ज्यादा रह सकती है।

मकर राशि
आपकी राशि के स्वामी शनि आपकी राशि से 12वें घर में विराजमान हैं जो कि आपके लिये दूरवर्ती क्षेत्र की यात्राओं के योग बना रहे हैं। जो जातक विदेश जाने के इच्छुक हैं उन्हें सफलता मिलने के आसार हैं। जून का माह आपके लिये खर्चीला रहने के आसार हैं।

हालांकि माह के अंतिम दिनों में आपको कोई खुशखबरी भी मिल सकती है। आपके लिये सलाह है कि यात्रा के दौरान अपने दस्तावेज यानि डोक्यूमेंट्स को संभाल कर रखें। करियर की बात की जाये तो मकर राशि वालों के लिये जून का माह करियर के मामले में कड़ी मेहनत के संकेत कर रहा है। आपकी राशि से करियर भाव के स्वामी शुक्र हैं जो कि आपकी राशि से छठे घर में विराजमान हैं। अत: नौकरीपेशा हों या व्यवसायी आपको अपने टारगेट पूरे करने के लिये जी जान से जूटने की आवश्यकता रहेगी।

आपकी राशि से धन भाव के स्वामी राशि स्वामी शनि ही हैं। जो कि 12वें भाव में बैठे हैं। यदि सोच-समझकर सुनियोजित तरीके से निवेश करें तो आपको लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को बेहतर कर सकते हैं लेकिन यह पूर्णत: आपके विवेक पर निर्भर करेगा।

हेल्थ के मामले में जून का महीना मकर जातकों के लिये सामान्य बने रहने के आसार हैं। लव लाइफ की जहां तक बात है। अविवाहित प्रेमी जातकों के लिये समय बहुत ही शुभ रहने के संकेत हैं। हालांकि विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन हो सकता है तकरार भरा रहे। लेकिन जहां प्यार है वहां तकरार भी जरुरी होती है। इसी से जीवन में एक रस, एक आनंद बना रहता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement