Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. जून का राशिफल: इस माह इन राशियों की लाइफ में है संकट के बादल, रहें थोड़ा सतर्क

जून का राशिफल: इस माह इन राशियों की लाइफ में है संकट के बादल, रहें थोड़ा सतर्क

जून माह की शुरुआत हो चुकी है। यह माह कुछ राशियों के लिए ठीक नहीं होगा। इस माह कई अशुभ योग बन रहा है। जिसके कारण  मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए यह माह शुभ नहीं होगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 01, 2018 14:24 IST

June 2018 monthy horoscope june 2018

June 2018 monthy horoscope june 2018

तुला राशि
तुला राशि के स्वामी शुक्र भाग्य स्थान में हैं जो कि आपके लिये माह के भाग्यप्रद रहने के संकेत कर रहे हैं। घर में बड़े बुजूर्गों की सहायता सहयोग से इस समय का लाभ उठा सकते हैं। यात्राओं के योग भी आपके लिये बन रहे हैं जो कि हो सकता है भविष्य में आपके लिये लाभकारी भी रहें। इस माह आपको अपने माता पिता का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। इस समय जितनी अधिक मेहनत करेंगें उतना ही आपको लाभ मिलने की संभावना है।

आपकी राशि से करियर के स्वामी राहू दशम घर में विचरण कर रहे हैं। यह माह तुला जातकों के लिये कार्यक्षेत्र में मिलेजुले परिणाम लेकर आ सकता है। व्यवसायी जातकों के लिये समय ठीक रहेगा लेकिन नौकरीपेशा जातकों को हो सकता है परेशान होना पड़े। चतुर्थ भाव में उच्च मंगल मातृपक्ष से लाभ मिलने के संकेत कर रहे हैं। कुल मिलाकर आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया रहने के आसार हैं। सेहत के मामले में तुला जातकों को इस महीने चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जून शारीरिक स्वास्थ्य के तौर पर आपके लिये सामान्य बना रहेगा।

लव लाइफ की बात करें तो जून का माह आपके लिये हो सकता है रोमांटिक न रहे या फिर हो सकता है आपको पार्टनर से अनुकूल सहयोग न मिले। क्योंकि आपकी राशि से प्रेमभाव के स्वामी शनि बनते हैं जो कि वर्तमान में पराक्रम भाव में वक्री होकर बैठे हैं। लेकिन निराश होने की आवश्यकता नहीं है रोमांस की बजाय कुछ समय तक काम में मन लगाएं।

वृश्चिक राशि
आपकी राशि के स्वामी मंगल पराक्रम भाव में उच्च होकर विचरण कर रहे हैं। इस समय आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। नाम व शोहरत आपको मिल सकती है। हालांकि परिजनों से विशेषकर भाई बहनों से किसी प्रकार के सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं तो हो सकता है वे आपकी उम्मीदों पर खरे न उतरें।

जून का माह आपके लिये अपने कर्म करने पर फोकस रखने की ओर संकेत कर रहा है न कि भाग्य के भरोसे बैठे रहने में। किसी करीबी दोस्त, परिजन के साथ यात्रा का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। करियर की बात करें तो आपकी राशि से करियर के स्वामी सूर्य हैं जो कि जून माह में आपके लिए उन्नति के संकेत कर रहे हैं। व्यवसाय को विस्तार दे सकते हैं। नौकरीशुदा जातक भी अपने कद व पद व वेतन में वृद्धि की उम्मीद रख सकते हैं।

आपके धन भाव के स्वामी गुरु हैं जो कि आपकी राशि से 12वें घर में वक्र हैं। यह समय आपकी जमा पूंजी में सेंध लगा सकता है। यानि आपके खर्चों से आपकी बचत प्रभावित हो सकती है। यदि किसी परियोजना में धन निवेश करना चाहते हैं तो हमारी सलाह है कि इसमें सावधानी बरतें।

हेल्थ की बात करें तो जून का माह स्वास्थ्य के मामले में वृश्चिक जातकों के लिये सुखद बने रहने के आसार हैं। प्रेम के मामले में समय आपके लिये अनुकूल नहीं कहा जा सकता। इस समय आपकी पूर्वनियोजित कोई योजना है तो उसके कैंसल या फिर पोस्टपोन होने के प्रबल आसार हैं। विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में यह समय लाइफ पार्टनर के साथ मतभेद वाला रह सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement