Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 10 जून: मिथुन राशि के जातकों का जीवनसाथी के साथ बीतेगा अच्छा दिन, जानिए अन्य राशियों का हाल

राशिफल 10 जून: मिथुन राशि के जातकों का जीवनसाथी के साथ बीतेगा अच्छा दिन, जानिए अन्य राशियों का हाल

गुरुवार को सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक इन्द्र योग रहेग। उसके बाद वैधृति योग शुरू हो जायेगा, जो गुरुवार की सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। जानिए कैसा रहेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 09, 2020 17:47 IST
राशिफल 10 जून
Image Source : INDIA TV राशिफल 10 जून

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और बुधवार का दिन है। पंचमी तिथि रात 8 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक इन्द्र योग रहेग। उसके बाद वैधृति योग शुरू हो जायेगा, जो गुरुवार की सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।  साथ ही दोपहर 2 बजकर 58 मिनट तक कुमार योग भी रहेगा।  इसके आलावा श्रवण योग दोपहर 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। वहीं बुधवार की देर रात 3 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 15 जून की देर रात 3 बजकर 18 मिनट तक पंचक रहेंगे। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।

मेष राशि

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आज सभी कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी आपकी ईमानदारी से प्रभावित होंगे। कुछ नए अनुभवों के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छा रहेगा।अभिभावकों  की सलाह आपके लिए लाभदायक होगी। 

वृष राशि
आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। ऑफिस में कुछ दोस्तों के सहयोग से आपका प्रोजेक्ट पूरा होगा। आपको शिक्षकों से पढ़ाई में मदद मिलेगी। पूरे दिन आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। घर पर ही परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक कार्य का अनुष्ठान करेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। लवमेटस के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।

7 जून को सूर्य कर चुका है मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश, सिंह, कन्या सहित इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

राशिफल 10 जून

Image Source : INDIA TV
राशिफल 10 जून

मिथुन राशि
आज आपको किसी अजनबी से अपनी बातों को शेयर करने से बचना चाहिए। ऑफिस में सहकर्मियों की मदद से आप अपना काम समय से पूरा कर लेंगे। आज आप कुछ घरेलू सामान की खरीदारी करने का मन बनायेंगे। लवमेटस को आज कोई सरप्राइज मिलेगा। करीबी लोगों को आपसे कुछ अपेक्षाएं होगी। जीवनसाथी की तरफ से कोई अच्छी खबर मिलेगी। 

कर्क राशि
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। सोचे हुए ज्यादातर काम धीरे-धीरे करके पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। किसी अजनबी व्यक्ति की वजह से आपका मूड थोड़ा खराब हो सकता है, लेकिन शाम तक मूड अपने आप ठीक हो जाएगा।  कोई पुरानी बातों को याद करके आप थोड़े भावुक हो सकते हैं। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। 

वास्तु टिप्स: बच्चों के स्टडी रूम में लगाएं इस तरह की तस्वीर, मिलेंगे अच्छे परिणाम 

राशिफल 10 जून

Image Source : INDIA TV
राशिफल 10 जून

सिंह राशि
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। किसी खास व्यक्ति से आपको कोई बड़ा फायदा होगा। ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।  करियर से संबंधित नए अवसर आपको प्राप्त होंगे।आपको नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा।  परिवार में सौहार्द बना रहेगा। 

कन्या राशि
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। ऑफिस में आपका कॉन्फीडेन्स देखकर बॉस आपसे खुश होंगे। अगर किसी नये काम की शुरूआत करने की सोच रहे हैं, तो आगे चलकर आपको काफी फायदा होगा। आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे है। इस राशि वाले छात्रों को आज पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है। दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बनी रहेंगी। 

राशिफल 10 जून

Image Source : INDIA TV
राशिफल 10 जून

तुला राशि
आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है।परिवार में सौहार्द बना रहेगा। किसी अनजान व्यक्ति पर जरुरत से ज्यादा भरोसा करने से बचे। बहुत जरुरी हो तभी वाहन का प्रयोग करें, साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी वरतें। लवमेट्स के लिए आज का दिन सामान्य बना रहेगा। आज आपको किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना चाहिए। कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। 

वृश्चिक राशि
आज आप अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगायेंगे। आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आज आप कोई मांगलिक कार्य करने का प्लान बनायेंगे। ऑफिस में काम समय पर खत्म करने पर सभी की वाहवाही का पात्र बनेंगे। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लायेंगे। मार्केटिंग का काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। 

राशिफल 10 जून

Image Source : INDIA TV
राशिफल 10 जून

धनु राशि
आज आपका दिन शानदार रहेगा,  साथ ही कोई खास खुशखबरी भी मिलेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेंगी, जिन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे। आप अपने करियर में सफलता के बेहद करीब पहुंच जाएंगे| कुछ नए विचार आपके दिमाग में आयेंगे। आप कोई नई योजना बनायेंगे और इस नई योजना मे आप सफल भी होंगे। 

मकर राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। शाम तक किसी दूर के रिश्तेदार से कोई शुभ समाचार मिलेगा। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। लवमेट के लिए आज का दिन मिठास भरा रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स को करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। दूसरे लोगों की मदद करने का आपको मौका मिलेगा। बड़े भाई के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य पूरा कर लेंगे। 

राशिफल 10 जून

Image Source : INDIA TV
राशिफल 10 जून

कुंभ राशि 
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। अपनी काबिलियत के सहारे आप सारे  मामले  सरलतापूर्वक निपटा लेंगे| नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। उच्चाधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपके विचारों को महत्व दिया जायेगा। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आयेंगे। आज आपकी रूचि सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगी। 

मीन राशि
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा। साथ ही आप इसमें सफल भी होंगे। कारोबारियों को नए सरकारी नियमों से फायदा मिलेगा| आपकी समझदारी आपको हर प्रकार की मुसीबतों से दूर रखेगी। आज आपके रुके हुये पैसे वापस मिलेंगे। ऑफिस में कोई नयी जिम्मेदारी मिलेगी, जिसको निभाने में आप सफल होंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement